ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Jammu Kashmir: रामबन में निर्माणाधीन सुरंग मलबे से चार शव निकाले गए, छह की तलाश अब भी जारी

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर टी-3 के पास निर्माणाधीन सुरंग का हिस्सा गिरने से दबे श्रमिकों में से चार के शव बरामद हो गये हैं। अभी भी मलबे में छह लोग दबे हैं, जिनको निकालने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) द्वारा तेजी से राहत और बचाव कार्य जारी है। बार-बार भूस्खलन होने और बारिश के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही है। जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा नियंत्रण कक्ष से राहत और बचाव कार्य पर बराबर नजर रखे हुए हैं। इस मामले में रामबन पुलिस ने सुरंग बनाने वाली कंपनी सरला के खिलाफ मामले की एफआईआर दर्ज की है।

यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi के बयान से लंदन में भारत की छवि धूमिल, कहा- ‘बीजेपी ने देश में केरोसीन छिड़क रखा है’


रामबन जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर टी-3 के पास बनायी जा रही सुरंग को एक हिस्सा गुरुवार की शाम को अचानक भरभराकर गिर गया था, जिससे सुरंग के अंदर काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गये थे। घटना की सूचना पाकर मंडलायुक्त राकेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह, रामबन के उपायुक्त मस्सरतुल इस्लाम, एसएसपी मोहिता शर्मा मौके पर पहुंचे थे और मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए बचाव आपरेशन शुरु कराया गया।


यह बचाव कार्य शनिवार की भी जारी रहा, लेकिन अभी तक सभी श्रमिकों को मलबे से नहीं निकाला जा सका है। राहत और बचाव कार्य में जुटे अधिकारियों की कोशिश है कि मलबे से जल्द से जल्द श्रमिकों को बाहर निकाल लिया जाए। उम्मीद जतायी जा रही है कि जल्द ही बचाव आपरेशन खत्म करके श्रमिकों को बरामद कर लिया जाएगा।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button