खेलट्रेंडिंगबड़ी खबर

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रिका के बीच पहला टी-20 जंग आज, ऋषभ पंत करेंगे कप्तानी

IND vs SA : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज 9 जून यानी आज से शुरु हो रही है । यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाऐगा। आज खेले जाने वाले पहले मुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। टीम इंडिया करीब ढाई महीने बाद अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने मैदान पर उतर रही है।

टीम इंडिया ने आपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 16 मार्च को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसके बाद खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त हो गए थे। मई में आईपीएल के खत्म होने के बाद अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका मिला है।

भारत और अफ्रीका की टीम अब तक कुल 15 बार टी-20 में आमने-सामने हो चुकी है। इसमें नौ मैच भारत ने और छह मैच अफ्रीका ने जीते हैं। भारतीय जमीन पर दोनों टीम चार मैचों में भिड़ चुकी हैं। इसमें टीम इंडिया ने सिर्फ एक मैच जीता है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम ने तीन मैच जीता हैं।

ये भी पढ़ें : ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ vs ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’: PAK क्रिकेटर ने खोला 16 साल पुराना राज!

आपको बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी गुरुवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम 7 बजे से शुरु होगा ।

भारत की टी-20 टीम: ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button