ट्रेंडिंगन्यूज़मनोरंजन

रोमांटिक अंदाज में कैटरीना ने पति विक्की कौशल को किया बर्थडे विश, विक्की ने भी लुटाया प्यार

नई दिल्ली: इन दिनों क्यूट कपल कैटरीना-विक्की वैकेशन पर न्यूयॉर्क की वादियों में घूम रहे है. विक्की कौशल आज अपना बर्थडे मना रहे हैं. ऐसे में उन्हें लोगों की तरफ से ढेर सारी बधाइयां मिल रही हैं. लेकिन इस मौके पर कैटरीना ने  जो तस्वीरें शेयर की है, वो सबसे स्पेशल है. फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. 
बता दें कि विक्की का जन्मदिन विदेश में ही मनाया गया. जिसकी तस्वीरें हाल ही में सामने आयी हैं. लोग उनकी इन तस्वीरों पर जमकर प्यार भी लुटा रहे हैं. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई हैं. साथ ही लोग तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. फैंस के साथ इंडस्ट्री के कई सेलिबिट्रीज ने भी विक्की को बर्थडे की शुभकामनाएं दी.
कैटरीना कैफ की इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने पति विक्की की बाहों में करते हुई नजर आ रही है. दोनों एक-दूसरे को प्यार से निहारते दिख रहे हैं. उनके पीछे काफी सारी बिल्डिंग्स दिख रही हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में विक्की-कैट को किस कर रहे हैं. जबकि कैटरीना इस मूमेंट को इंज्वॉय करती दिख रही हैं. 

और पढ़ें- जान्हवी कपूर के दिलकश अंदाज ने लूटा फैंस का दिल, देखिए एक्ट्रेस का हॉट लुक
कपल की इस तस्वीर  को सोशल मीडिया पर शेयर हुए कुछ ही समय हुआ है, लेकिन इस पर लाखों लाइक्स आ गए हैं. कैटरीना ने इस फोटो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, 'न्यूयॉर्क वाला बर्थडे. माय लव. आपने हर चीज को अच्छा बना दिया.' एक्ट्रेस की इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में तमाम सेलेब्स के साथ-साथ विक्की ने भी कमेंट किया है. उन्होंने लिखा, 'शादीशुदा वाला बर्थडे.' इसके साथ उन्होंने हार्ट वाला इमोजी भी शेयर किया है.
news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button