संभल: शहर के बेगम सराय इलाके में मदरसे में पढने आने वाली छह साल की मासूम छात्रा को एक मौलाना ने अपनी हवस का शिकार बनाया। पीड़ित बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने बलात्कार व पोस्को के तहम मामला दर्ज कर आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है।
संभल से सीओ जितेन्द्र कुमार का कहना है कि घटना दो दिन पहले की है। पीड़ित बच्ची अपने घर के पास एक मदरसे में दीनी तालीम के लिए मदरसे में जाती थी, वहां एक मस्जिद में बतौर मौलाना काम करने वाला उवैस बच्चों को पढाता था। आरोप है कि पढाई के बाद मौलाना उवैस ने पीड़िता को रोके रखा, जबकि बाकी सारे बच्चों को घर भेज दिया।
ये भी पढ़ें- रेलवे भर्ती घोटाले में लालू प्रसाद यादव के ओएसडी रहे भोला यादव गिरफ्तार
इसके बाद वह छह साल की बच्ची को पास के कमरे में ले गया, जहां उसने उसे अपनी हवस का शिकार बना दिया। रेप के बाद बच्ची बाद में किसी तरह जब अपने घर पहुंची तो उसकी खराब हालत देखकर उसकी मां को उसके साथ कुछ गलत होने का आभास हुआ। बच्ची ने सारी बात अपनी मां को बतायी। बच्ची की मां की शिकायद परर मौलाना के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी। दुष्कर्म के आरोपी मौलाना उवैस को गिरफ्तार कर लिया गया है।