ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

उमा भारती की गाय वनाम शराब की राजनीति से बढ़ेगी बीजेपी की परेशानी

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का शराब विरोधी अभियान सूबे की राजनीति में एक नया मोड़ दिखा रहा है। उमा भारती किसी भी सूरत में प्रदेश में शराब पर पावंदी चाहती है।

Madhya Pradesh News मध्य प्रदेश न्यूज़! मध्यप्रदेश में वैसे भी शिवराज सिंह चौहान की राजनीति संकट में है और कांग्रेस की बढ़ती राजनीति के सामने मध्यप्रदेश बीजेपी काफी असहज महशुस कर रही है। इसी बीच सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) का शराब विरोधी अभियान सूबे की राजनीति में एक नया मोड़ दिखा रहा है। उमा भारती किसी भी सूरत में प्रदेश में शराब पर पावंदी चाहती है। पिछले कई साल से वे शराब के खिलाफ बोल रही हैं और एक्शन भी कर रही है लेकिन सरकार की स्थिति ये है कि अगर चुनाव से पहले इस पर कोई भी फैसला होता है तो इसका असर वोटर पर भी पड़ सकता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी चाहते हैं कि शराब पर पावंदी लगे लेकिन चुनाव में इसके विपरीत असर भी पड़ेंगे।

Read: MP News: Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश) Samachar! News Watch India

ताजा मामला मध्यप्रदेश के ओरछा शहर का है। पिछले दिनों उमा भारती (Uma Bharti) ने एक शराब की दूकान पर पर गाय को बाँध दिया। दूकान तो तत्काल बंद हो गया लेकिन उमा ने जो बाते कही वह ज्यादा अहम् है। उन्होंने भाषण में कहा कि प्रदेश के लोगों को अब शराब पीने की जरूरत नहीं है। शराब की जगह लोग दूध पीये। शराब से जान भी जाती है और धन का भी नाश होता है जबकि दूध से तन,मन स्वस्थ रहता है। फिर उमा भारती ने शराब के खिलाफ लोगो का आह्वान किया और कहा कि सरकार शराब को बंद करे।

उमा भारती (Uma Bharti) केवल मध्यप्रदेश में ही शराबबंदी नहीं चाहती। वे कहती है कि बीजेपी शासित सभी राज्यों में शराबबंदी होनी चाहिए। यह इंसान को बेकार कर देती है और समाज भी दूषित होता है। इसका असर बच्चो और महिलाओं पर पड़ता घर टूट जाता है। भारती (Uma Bharti) ने यह भी कहा कि शराब पर राजनीति नहीं होनी चाहिए और किसी भी सरकार को इसे आगे बढ़ाने में आगे भी नहीं रहना चाहिए। बता दें कि मध्यप्रदेश में बड़ी संख्या में लोग शराब पीते हैं। गरीब लोगो में तो इसका चलन ज्यादा है। चुनाव के दौरान बड़ी संख्या में शराब रिवाज भी है। आदिवासी समाज में इसका सेवन और भी ज्यादा होता है। उमा भारती (Uma Bharti) अब नहीं चाहती कि शराब की राजनीति सूबे को कमजोर करे। यही वजह है कि भारती अब किसी भी सूरत में शराब पर आधारित राजनीति को ख़त्म करना चाहती है।

यह भी पढ़ें: Irfan Pathan: इरफान पठान ने  Virat Kohli को कहा स्पिनरों के खिलाफ थोड़ा और आक्रामक होने की जरुरत

पिछले दिनों ओरछा के कई शराब दुकानों के सामने उमा के लोगों ने गाय को बाँध दिया। गाय के गोबर को शराब की दुकानों पर फेंका। बवाल हुआ। पुलिस आयी लेकिन बोलता कौन ? कई हिंदूवादी संगठन अब इस काम में जुट गए हैं। उमा (Uma Bharti) के साथ अब लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो रही है और शराब के खिलाफ माहौल भी बन रहा है। लेकिन शिवराज की मुश्किलें भी बढ़ रही है। बीजेपी जानती है कि शराब पर पावंदी तो ठीक है लेकिन इसे तुरंत खतम किया गया तो चुनाव में इसके विपरीत असर पड़ेंगे। बीजेपी परेशान है लेकिन उमा भारती की राजनीति बहुत कुछ कह रही है।

Akhilesh Akhil

Political Editor

Show More

Akhilesh Akhil

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button