नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पर निशाना साधा है। महबूबा मुफ्ती ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि रामनाथ कोविंद अपने पीछे एक ऐसी विरासत छोड़ गए हैं जहां भारतीय संविधान को अनेक बार कुचला गया है । बता दें कि द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति पद के शपथ लेते ही महबूबा मुफ्ती ने तंज कसा है।
दरअसल, निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की विदाई पर महबूबा मुफ्ती ने निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि चाहे धारा 370 की बात हो, नागरिकता कानून हो या अल्पसंख्यकों या दलितों को निशाना बनाने का मामला हो। उन्होंने भारतीय संविधान के नाम पर भाजपा के राजनीतिक एजेंडे को पूरा किया।