ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

मुंडका का भयावह अग्निकांडः चार मंजिला बिल्डिंग में फायर सिस्टम मानकों की अनदेखी से गई तीन दर्जन लोगों की जान

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पश्चमी इलाके मुंडका मैट्रो रेलवे स्टेशन के पास चार मंजिला व्यावसायिक बिल्डिंग में फायर सिस्टम मानकों की पूरी तरह अनदेखी की गयी थी। इस व्यवसायिक बिल्डिंग के मालिक ने फायर सिस्टम मानकों को पूरा करके फायर विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लिया होता, तो शायह यह जान लेवा भंयकर हादसा नहीं होता।

भयावह अग्निकांड : दो मंजिल इमारत में लगी आग, 7 लोग जिंदा जले, मौत »  Chhattisgarh Watch

बता दें कि शुक्रवार शाम मुंडका मैट्रो रेलवे स्टेशन के पास चार मंजिला व्यावसायिक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर एक मीटिंग हाल में जनरेटर की चिंगारी से आग लग गयी थी। भयावह अग्निकांड में करीब तीन दर्जन लोगों की आग में जलकर व धुएं में दम घुटने से मौत हो गयी थी और दो दर्जन से अधिक लोग घायल और इतने ही अभी लापता बताये गये हैं। मृतकों में दो फायर विभाग के कर्मचारी भी शामिल हैं। इस हादसे के लिए बिल्डिंग के मालिक के साथ-साथ क्षेत्रीय फायर विभाग के अधिकारी भी जिम्मेदार हैं। इनके द्वारा फायर नियमों में घोर लापरवाही बरती गयी है।

इस बिल्डिंग के दूसरी मंजिल पर जिस कंपनी का दफ्तर था और जहां मीटिंग के दौरान आग लगी थी, उसके मालिक वरुण गोयल, हरीश गोयल और बिल्डिंग मालिक मनीष लाकडा के खिलाफ आईपीसी की धारा 304,308,120 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी वरुण गोयल और हरीश गोयल गिरफ्तार कर लिया है।

Delhi-building-collapse-near-Satya-Niketan-two-died-five-laborers-feared-trapped  | Delhi building collapse: सत्य निकेतन बिल्डिंग के पास 3 मंजिला इमारत गिरी,  दो की मौत, 5 के दबे होने की आशंका ...

चार मंजिला बिल्डिंग में फायर विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए बिल्डिंग में जिन आवश्यक मानकों और उपकरणों का होना चाहिए, उनमें फायर एक्सटिंग्वशर, हर फ्लोर पर होज रील, डाउन कमर सिस्टम, वेट राइजिंग सिस्टम, हर फ्लोर पर हाईड्रेंट प्लाइंट, 30 मीटर लम्बाई की डिलीवरी होज पाइप लाइन, मैनुएली ओपरेटिड फायर अलार्म, टैरेस टैंक के पास 900 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाले इलैक्ट्रिक पाइप और प्रत्येक फ्लोर पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम होने के साथ ही स्मॉक डिटेक्टर होना आवश्यक है, लेकिन मुंडका की इस चार मंजिला बिल्डिंग में इन मानकों का पालन नहीं किया गया था, यही वजह है कि इतना बड़ा हादसा हो गया।

video : दो मंजिला इमारत में लगी आग, कमरों से निकलता रहा धुआं |Fire broke  out in a two-storey building, smoke kept coming out of the | Patrika News

यहां पढ़ें-मोहाली ब्लास्ट में ISI और बब्बर खालसा का हाथ,एक महिला सहित छह आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में फायर विभाग और पुलिस के अधिकारी जांच कर रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद ही सारी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल फारेंसिक जांच टीम के अधिकारी यहां मिले शवों की पहचान के लिए डीएनए व दूसरी साइंटिफिक जांच करने में जुटे हैं।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button