नोएडा: नोएडा के एक नामी मेट्रो हॉस्पिटल में एक बार फिर इनकम टैक्स ने ने बुधवार को छापामारी की है। नोएडा के सेक्टर-11 और सेक्टर-12 स्थित मेट्रो हॉस्पिटल और गुड़गांव के मेट्रो हास्पिटल में भी आयकर विभाग ने छापा मारा है। बता दें कि आयकर विभाग के करीब दर्जन भर अधिकारी हॉस्पिटल में मौजूद है। कई कागजों की जांच पड़ताल में टीम आते ही जुट गई है। वहीं हॉस्पिटल में नोएडा पुलिस भी मौके पर मौजूद है। फरीदाबाद के मेट्रो समेत 5 अस्पतालों मे आयकर विभाग ने छापेमारी की है।
ये भी पढ़ें- आज का राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, किन राशिवालों के लिए आज का दिन रहेगा शुभ?
आयकर विभाग की पड़ताल इस बात पर केंद्रति बताई जा रही है कि मरीजों के जो पर्चे बनाए जा रहे है उनका पेमेंट अस्पताल के रजिस्टर्ड अकाउंट में हो रहा है, या किसी और अकाउंट में ।
मिली जानकरी के अनुसार इस छापमारी में कुछ कैश भी बरामद हुआ है। यह रेकार्ड में होने का दावा संबधित अस्पताल प्रबंधन की तरफ से किया गया है।करीब 66 लाख कैश बताया जा रहा है, जो अस्पताल में काउंटर से अलग मिला है।