नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम द्वारा अतिक्रमण और अवैध निर्माणों के खिलाफ चलाये जा रहे ध्वस्तीकरण अभियान गुरुवार को मदनपुर खादर में चलाया गया। स्थानीय सैंकड़ों लोगों ने एसएमसीडी की इस कार्रवाई का विरोध किया और अतिक्रमण हटाओ टीम और पुलिस बल पर पथराव शुरु कर दिया। इस पर पथराव कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।
आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान भी मौके पर पहुंचे थे। वे एमसीडी की कार्रवाई का विरोध लोगों के साथ वहीं धरने पर बैठ गये थे। इसके बाद उन्हें शाहीन बाग में उनके खिलाफ मामले में हिरासत में ले लिया गया। अमानतुल्लाह ने कहा कि वे गरीबों के आशियाने बचाने के लिए जेल जाने को भी तैयार हैं।
इससे पूर्व एमसीडी ने कंचन कुंज में एक अवैध तीन मंजिल इमारत को ध्वस्त कर दिया। इस कार्रवाई के दौरान वहां रहने वाली महिलाओं ने पुलिस के साथ मारपीट की थी। तब स्थिति को संभालने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स को मोर्चा संभालना पड़ा था।
उधर उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने बुलडोजर से प्रेमनगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि कोई कितना भी विरोध करे, लेकिन अतिक्रमण हटाने और अवैध निर्माणों के ध्वस्तीकरण की अपनी कार्रवाई जारी रखेगा।