ट्रेंडिंगन्यूज़रोजी-रोटी

Share Market Open: हरे निशान पर खुला बाजार, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का क्या है हाल?

नई दिल्ली: बुधवार को सेंसेक्स 282.28 अंक यानी कि 0.53 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है और ये इंडेक्स 53416.63 पर खुला है. वहीं निफ्टी 50  भी 61.30 अंक (0.39) फीसदी की तेजी के साथ इंडेक्स 15872.20 के लेवल पर खुला है. ग्लोबल बाजारों में भारी उतार-चढ़ाव के बावजूद भारतीय शेयर बाजार बुधवार  को मजबूती के साथ खुलने में कामयाब हुए हैं. भारतीय शेयर बाजार (share market) में अच्छी ओपनिंग देखने को मिली है और सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान के साथ खुले.

दुनिया भर के शेयर बाजारों (Share Market) के ऊपर पिछले कुछ महीनों से बिकवाली का प्रेशर हावी है. पिछले कुछ सप्ताह से थोड़ी रिकवरी देखी जा रही है, लेकिन मंदी (Global Recession) की आशंका का डर बाजार को सता रहा है. हालांकि बुधवार को शुरुआती कारोबार में एशियन पेंट (Asian Paint), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और बैंकिंग शेयरों (Banking Stocks) के अच्छे परफॉर्मेंस के कारण बाजार में रिकवरी देखने को मिली. 

ये भी पढ़ें- CoronaVirus Update: कोरोना के आंकड़ो में आई उछाल, जानें कितने मरीजों की हुई मौत?

घरेलू बाजार आज प्री-ओपन सेशन (Pre-Open Session) से ही मजबूती में है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्री-ओपन सेशन में 0.50 फीसदी तक चढ़े हुए रहे. सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) भी फायदे के साथ कारोबार कर रहा था. सुबह के 09:25 बजे सेंसेक्स करीब 305 अंक मजबूत होकर 53,540 अंक के पास कारोबार कर रहा था. सुबह के 09:25 बजे सेंसेक्स करीब 305 अंक मजबूत होकर 53,540 अंक के पास कारोबार कर रहा था. निफ्टी भी करीब 90 अंक के फायदे के साथ 15,925 अंक से पास कारोबार कर रहा था.

आज ग्लोबल मार्केट में भी मजबूती का रुख बना हुआ है. सोमवार अमेरिकी बाजार बंद रहे थे. मंगलवार को डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Indutrial Average) 0.42 फीसदी की गिरावट में रहा था. टेक फोकस्ड इंडेक्स नास्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 1.75 फीसदी और एसएंडपी 500 (S&P 500) में 0.16 फीसदी की तेजी रही थी. आज एशियाई बाजारों में जापान का निक्की (Nikkei) 1.04 फीसदी के नुकसान के साथ कारोबार कर रहा है.

इससे पहले मंगलवार के कारोबार में बाजार में भारी उथल-पुथल देखने को मिली थी. एक समय 550 अंक से ज्यादा की बढ़त हासिल करने के बाद सेंसेक्स 100.42 अंक (0.19 फीसदी) के नुकसान के साथ 53,134.35 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 24.50 अंक (0.15 फीसदी) गिरकर 15,810.85 अंक पर रहा था.

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button