नई दिल्ली: सप्ताह के पहले ही दिन यानि सोमवार को कारोबार सही नहीं चल पाया. बाजार लाल निशान पर खुला. घरेलू शेयर बाजार (Share Market) ने रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति की बैठक (MPC Meeting) से पहले सोमवार को कारोबार की धीमी शुरुआत हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 94 अंक की गिरावट के साथ 55,67 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी 30 अंक टूटकर 16,554 के स्तर पर खुला.
बता दें कि, सेंसेक्स 358 अंक फिसलकर 55,411 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 106 अंक की गिरावट लेते हुए 16,479 के स्तर पर पहुंच गया है. इससे पहले बीते कारोबारी सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को बीएसई का सेंसेक्स 49 अंक की गिरावट के साथ 55,769 के स्तर पर और एनएसई का निफ्टी 44 अंक फिसलकर 16,584 के स्तर पर बंद हुआ था.
ये भी पढे़ं-SBI ने मैनेजर, डिप्टी मैनेजर के कुल 32 पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
रिजर्व बैंक की एमपीसी की बैठक आज से शुरू होकर बुधवार तक चलने वाली है. इससे पहले आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों ने गिरावट के साथ बाजार की शुरुआत की.
दरअसल, आज बाजार का प्री-ओपन ही अच्छे से नहीं हुआ. सेशन शुरू होने से पहले बीएसई सेंसेक्स करीब 160 अंक तक गिरा हुआ था. सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) भी फ्लैट या रेड जोन में कारोबार की शुरुआत की संकेत दे रहा था. जैसे ही सेशन ओपन हुआ, सेंसेक्स करीब 180 अंक के नुकसान में चला गया. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स 80 अंक गिरकर 55,688 अंक पर ट्रेड कर रहा था. निफ्टी करीब 32 अंक के नुकसान के साथ 16,550 अंक पर कारोबार कर रहा था.