मानसा (पंजाब): पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए रेकी करके हत्यारों को मूसेवाला के मूवमेंट की पल-पल की जानकारी के आरोप में गिरफ्तार संदीप केकड़ा को अदालत ने पांच दिन की पुलिस रिमांड स्वीकार की है। पुलिस का मानना है कि केकड़ा रिमांड में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की साजिश करने वालों के नाम, हत्यारों के राज और शूटरों के बारे में सारी जानकारी देगा।
इस मामले में पुलिस अब तक मूसेवाला की हत्या करने के साजिशकर्ताओं तक नहीं पहुंच सकी है।
पुलिस में एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। उसे हत्या में प्रयुक्त गाड़ियों में एक पैट्रोल पंप पर पैट्रोल भरवाते हुए सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था।
ये भी पढ़ें- सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी, अनजान शख्स ने भेजा लेटर
पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है। आरोप है कि उसने हत्यारों को गाड़ियां उपलब्ध करायी थीं। पुलिस को उम्मीद है कि दोनों से पूछताछ में मिली जानकारी से हत्यारों तक जल्द पहुंचा जा सकेगा।