बारामूला: भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा आतंकवादी संगठनों की कमर तोड़ने के लिए की जा रही कडी कार्रवाई से आतंकियों के हौंसल पस्त होने लगे है। सुरक्षा बलों ने दो अलग-अलग जगहों पर हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। मारे गये एक आतंकवादी पाकिस्तानी होने का दावा किया गया है। भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा इस वर्ष अब तक 38 पाकस्तानी आतंकियों को मौत की नींद सुलाया जा चुका है, जिससे पाक आतंकवादी संगठन बौखलाए हुए हैं।
जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि बारामूला जनपद के जालूर इलाके के पानीपोरा में हुई मुठभेड में मारे गये आतंकवादी की पहचान हंजहल्ला के रुप में हुई है। वह लाहौर पाकिस्तान का रहने वाला था और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था। उसके पास से एके-47 रायफल, गोला बारुद और 5 मैगजीन बरामद की गयी थी, जबकि सुरक्षा बलों ने जनपद कुपवाडा के चरतारस मंडी इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी तुफैल को भी मार गिराया। तुफैल भी पाकिस्तानी आतंकी था।
ये भी पढ़ें-बेंगलुरु में पहचान छिपाकर रह रहे हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर तालिब हुसैन गिरफ्तार
इनके अलावा मंगलवार को दोपहर को शोपियां में हुई मुठभेड़ में भारतीय सुरक्षा बलों ने एक और आतंकवादी को मारा गया। ये आतंकी सर्च आपरेशन के दौरान पकड़ में आया गया था, लेकिन उसने और उसके साथियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियों चलाना शुरु कर दीं, जबकि उसके साथी भागने में कामयाब रहे। सुरक्षा बलों का दावा है कि भागे गये आतंकवादी भी जल्द ही पकड़े या मारे जाएंगे।