ट्रेंडिंगन्यूज़

खुली कार में हर्ष फायरिंग करते घर पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, पुलिस की कार्रवाई से शादी की खुशियां मुसीबत में बदली

मवाना (मेरठ): हाईकोर्ट द्वारा शादी विवाह और दूसरे सभी खुशियों को मौके पर हर्ष फायरिंग करते प्रतिबंधित करने और सरकार और पुलिस की तमाम सख्तियों के बावजूद हर्ष फायरिंग की घटनाओं में कोई कमी नहीं हो पा रही है। आये दिन हर्ष फायरिंग में किसी की जान चली जाने अथवा घायल होने की घटनाएं सामने आती रहती हैं, लेकिन लोग इनसे कोई सबक नहीं लेते। यही वजह है कि कोर्ट की सख्ती के बावजूद समाज में हर्ष फायरिंग रुक नहीं पा रही है।

कुछ समय तक शस्त्र धारक लोग स्टेज अथवा दूल्हा-दुल्हन के सामने जाकर वहां अपना जलवा दिखाने के लिए हर्ष फायरिंग करते थे, लेकिन अब खुद दूल्हा-दुल्हन ही अपनी खुद को हीरो साबित करने के लिए फायरिंग करते नज़र आते हैं। भले ही इससे रंग में भंग हो जाए और वे कानूनी शिकंजे में फंस जाए, लेकिन इसी परवाह किये बगैर वे निडर होकर हर्ष फायरिंग करते हैं।

यह भी पढ़ें-कभी देखा है पढ़ाई का ऐसा जज्बा? छोटी बच्ची एक पैर से चलकर जाती है दूर स्कूल

ऐसा ही एक ताजा मामला मेरठ जनपद के मवाना क्षेत्र का है। सोशल मीडिया पर एक वायरल तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा खुली कार में अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ अपने घर आ रहा है। जैसे ही दूल्हे-दुल्हन की कार अपने घर के पास पहुंचती है, दूल्हा एकदम से रिवाल्वर निकालता है और दुल्हन का हाथ लगाकर धांय-धांय चार राउंड गोली चलाता है। दुल्हन अपने पति इस इस बहादुरी पर मंद-मंद मुस्कराती नजर आती है। इस हर्ष फायरिंग में कोई हादसा तो नहीं हुआ है, लेकिन हाईकोर्ट ने आदेश का उल्लंघन करने पर वे दोनों अपने इस दिखावे के कारण कानूनी शिकंजे में फंस गये हैं।
जैसे ही यह वीडियो पुलिस के पास पहुंचती है, वह संबंधित के खिलाफ मामला दर्ज कर लेती है। बताया गया है, दूल्हा व्यापारिक घराने से संबंध रखता है। पुलिस द्वारा दूल्हा और दुल्हन दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किये जाने से उनकी शादी की खुशियों को फिलहाल ग्रहण सा लगता नजर आ रहा है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button