बालाघाट: मध्य प्रदेश के बालाघाट में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड में 15 लाख के ईनामी सहित तीन नक्सली ढेर हो गये। मारे गये नक्सलियों में एक महिला नक्सली भी शामिल है। इनमें दो नक्सलियों 8-8 लाख रुपये का ईनाम था। मारे गये नक्सलियों के कब्जे से एके-47 थ्री नॉट थ्री और 32 बोर की एक्शन गन बरामद की है। यह जानकारी मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को दी।
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बालाघाट के थाना लांचा के अंतर्गत रिसवाड़ा के पास कादला के जंगल में मध्य प्रदेश पुलिस और हॉक फोर्स के सयुंक्त कार्रवाई में डिवीजनल कमेटी के मेंबर व 15 लाख रुपये के ईनामी नक्सली नागेश, एरिया कमांडर मनोज और महिला एरिया कमांडर रामे को मुठभेड में मार गिराया। ये तीन नक्सली विस्तार दलम प्लाटून 56 और दडेकरना दलम के नक्सली थे। मिश्रा ने आगे कहा कि जहां पर मुठभेड हुई है, वह क्षेत्र महाराष्ट्र की सीमा के पास का इलाका है। उन्होंने इन तीनों ईनामी नक्सलियों को मार गिराने वाली टीम को बधाई दी है।
ये भी पढ़ें- Agnipath Yojna: अग्निपथ का विरोध करने वाले जरूर पढ़ें, आपको भी समझ आ जायेगा इसके क्या है फायदे और नुकसान?
इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इन ईनामी नक्सलियों को मार गिराने वाले पुलिसकर्मियों और हॉक फोर्स के जवानों को आउट आफ टर्न प्रमोशन दिये जाने के साथ ही गैलेंट्री अवार्ड दिया जाएगा।