वाराणसी: सीनियर डिवीजन कोर्ट ने विशेष कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह की अर्जी पर कोर्ट ने कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को हटा दिया है। विशाल सिंह ने कहा था कि कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा ने सर्वे के दौरान रखे गये निजी फोटोग्राफर से मीडिया से बात करके व सर्वे के बारे में जानकारी देकर कोर्ट के आदेश का खुला उल्लंघन है।
इस पर जज रवि कुमार दिवाकर ने कहा कि अदालत द्वारा कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किये अधिवक्ता की भूमिका किसी लोकपाल जैसी महत्वपूर्ण है, लेकिन कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा ने अपने निजी फोटोग्राफर के माध्यम से सर्वे रिपोर्ट को लीक करके बहुत गैर जिम्मेदाराना काम किया है, इसलिए अजय मिश्रा को कोर्ट कमिश्नर से पद से अबिलंव पदमुक्त किया जाता है।
यहां पढे़ं-Gyanvapi Case: कोर्ट ने सर्वे टीम को रिपोर्ट फाइल करने के लिए दिया दो दिन का समय
हालांकि पहले मुस्लिम पक्ष ने भी पिछले सप्ताह अदालत में एक अर्जी लगाकर अजय मिश्रा पर सर्वे के दौरान भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाने के आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की थी, लेकिन तब अदालत ने उन्हें न हटाकर सर्वे के लिए दो नये विशेष कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह और सहायक कोर्ट कमिश्नर अजय प्रताप सिंह को नियुक्त कर दिया था।