फैंस की दुआंओं के बाद आखिरकार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बाद पहली बार ऑनस्क्रिन साथ नज़र आने वाले हैं । फैंस उनकी जोड़ी को देखने के लिए काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं । पहली बार ये जोड़ी एक साथ अपना जादू चलाने वाली है । विक्की कौशल और कटरीना कैफ का पहला प्रोजेक्ट एक विज्ञापन है, जिसकी शूटिंग 29 अगस्त को मुम्बई में की गई है । विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का विज्ञापन एक क्लो-डोर शूट था जो मुंबई के बांद्रा में महबूब स्टूडियो में हुआ था । इस जोड़ी को पहले भी साथ काम करने के ऑफर मिल चुके हैं लेकिन कभी किसी भी ऑफर के लिए जोड़ी ने हामी नही भरी थी ।
बता दें कि 9 दिसम्बर 2021 को ये कपल शादी के बंधन में बंधे थें । इससे पहले दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्ते पर बात नहीं की । शादी के बाद समय-समय पर कटरीना कैफ और विक्की कौशल अपने चाहने वालों के लिए तस्वीरें सांझा करते रहते हैं ।
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की जोड़ी अपने फैंस से हमेशा भर-भर कर प्यार बटोरती दिखती हैं । ये पहला मौका नहीं है जब कोई बॉलीवुड जोड़ी शादी के बाद विज्ञापन पर पहली बार दिख रही है । इससे पहले भी कई बार बॉलीवुड जोड़ी विज्ञापन में साथ में आकर जलवा बिखेर चुकी है । विक्की कौशल और कैटरीना कैफ से पहले करीना कपूर-सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, अभिषेक बच्चन-ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा-विराट कोहली और आलिया भट्ट-रणबीर सिंह एक साथ विज्ञापन में दिखाई दे चुके हैं ।
यह भी पढ़ें : Sara Ali Khan अब किसको कर रहीं डेट, Viral Video को देख फैंस को लगा तगड़ा झटका!