Rajasthan: 4 सूटकेस कैश, 1 किलो सोना, 15 किलो चांदी और 210 बीघा जमीन… भांजे की शादी में मामाओं ने भरा 21 करोड़ का मायरा
राजस्थान के नागौर जिले में एक भांजे की शादी में मामाओं ने 21 करोड़ का भव्य मायरा भरकर रिकॉर्ड बना दिया। इसमें 1 किलो सोना, 15 किलो चांदी, 210 बीघा जमीन, पेट्रोल पंप, कार, अजमेर में प्लॉट और 1.51 करोड़ नकद शामिल हैं। साथ ही 500 परिवारों को चांदी के सिक्के भी बांटे गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
Rajasthan: राजस्थान का नागौर जिला एक बार फिर अपने भव्य मायरे को लेकर सुर्खियों में है। यहां एक वकील, बैंक मैनेजर और ठेकेदार भाइयों ने अपनी बहन के बेटे की शादी में ऐसा मायरा भरा कि देखने वालों की आंखें खुली रह गई। इस मौके पर कुल 21 करोड़ 11 लाख रुपये का मायरा भरा गया, जिसमें करोड़ों की नकदी, जमीन, सोना-चांदी और संपत्तियां शामिल रहीं।
यह भव्य आयोजन नागौर के डेह गांव में हुआ, जहां दूल्हे श्रेयांश की शादी थी। श्रेयांश के नाना, मामा और ममेरे भाई जायल तहसील के झाड़ेली गांव से मायरा लेकर पहुंचे। 600 से ज्यादा परिजन 100 गाड़ियों और 4 बसों के काफिले में शामिल होकर समारोह में पहुंचे और धूमधाम से मायरे की रस्म निभाई गई। भाजपा नेता डॉ. सतीश पूनिया भी इस खास मौके पर मौजूद रहे।
21 करोड़ 11 लाख रुपये का भरा मायरा
मायरे में 1 करोड़ 51 लाख रुपये कैश चार सूटकेस में लाया गया। साथ ही 1 किलो सोना, 15 किलो चांदी की ज्वेलरी, 210 बीघा जमीन, अजमेर में एक प्लॉट और एक पेट्रोल पंप भी मायरे में शामिल किया गया। दूल्हे के नाना भंवरलाल पोटलिया एडवोकेट हैं, जबकि मामा में कोई वकील है, कोई कर्नल, कोई बैंक मैनेजर और कोई ठेकेदार।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस पूरे कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख पाएंगे कि मायरे में शामिल की गई भव्यता और समर्पण को देखकर लोग परिवार की खुले दिल से तारीफ कर रहे हैं। पोटलिया भाइयों के इस ऐतिहासिक मायरे ने पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना दिया है।
और पढ़ें: AI Technology: AI तकनीक से समृद्ध होगी गन्ने की खेती, महाराष्ट्र में हो रहा सफल प्रयोग
मायरा परंपरा क्या है?
राजस्थानी संस्कृति में मायरा (या भात) एक खास परंपरा है, जिसमें बहन के बच्चों की शादी में ननिहाल पक्ष की ओर से उपहार, नकदी और आभूषण भेंट किए जाते हैं। इस आयोजन ने एक बार फिर नागौर को देशभर में मायरे की परंपरा के लिए चर्चित बना दिया है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV