Live UpdateSliderकरियरपढ़ाई-लिखाई

Latest Bijnor News UP Hindi: बिजनौर के मैरिटा पब्लिक स्कूल का 10 वी और 12 वी का CBSE का रिजल्ट शत प्रतिशत

Latest Bijnor News UP Hindi: मैरिटा पब्लिक स्कूल का हाई स्कूल और इंटर का सी बी एस सी बोर्ड का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा।कक्षा 10 में नैंसी चौधरी ने 97 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।कनिष्क तोमर ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया।अरनव गर्ग ने 93.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तृतीय स्थान प्राप्त किया।कक्षा 12 विज्ञान वर्ग में लवनिका चौधरी ने 93 प्रतिशत अंको के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।तुषार सैनी ने 92 प्रतिशत द्वितीय स्थान प्राप्त किया।र अग्रवाल ने 91 प्रतिशत तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

मैरिएटा पब्लिक स्कूल बिजनौर कक्षा 10वीं के टॉपर्स

कक्षा 12 के वाणिज्य वर्ग में श्रूति गुंबर ने 90 प्रतिशत प्रथम स्थान प्राप्त किया।और कार्तिक चौधरी ने 86 प्रतिशत द्वितीय स्थान प्राप्त किया,वहीं हिमांशी 84.6 प्रतिशत तृतीय स्थान पर रहीं।मैरीटा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अनुपम शर्मा ने बताया कि सी बी एस सी द्वारा आज कक्षा 10 एवं कक्षा 12 का परिणाम घोषित किया गया तथा इस वर्ष भी मैरीटा पब्लिक स्कूल का कक्षा 10 का परिणाम शत् प्रतिशत रहा।नैंसी चौधरी ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।तथा कनिष्क तोमर 96 प्रतिशत अंक हासिल करके दूसरा स्थान पर रहे।और अरनव गर्ग ने 93.8 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

मैरिएटा पब्लिक स्कूल बिजनौर कक्षा 12वीं के टॉपर्स

श्रेया चौहान 92.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके चतुर्थ स्थान पर रही।तथा 90 प्रतिशत अंकों के साथ मुबश्शिरा हयात ने पांचवा स्थान प्राप्त किया।प्रधानाचार्य अनुपम शर्मा ने बताया कि कक्षा 12 के विज्ञान,वर्ग में लवनिका चौधरी ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है।और तुषार सैनी ने 92.2 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।तथा रूही अग्रवाल 91 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहीं।मैरीटा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अनुपम शर्मा ने कहा उनके स्कूल में टीचर्स द्वारा छात्र-छात्राओं की शिक्षा पर बेहतर ध्यान दिया जाता है।इसी का नतीजा है कि उनके स्कूल के छात्र और छात्राएं कामयाबी की बुलंदियों तक पहुंच रहे है।अनुपम शर्मा ने अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button