SELAKUI DEHRADUN MURDER CASE: सेलाकुई में पिता से दुश्मनी के कारण 11 साल के बच्चे की हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
SELAKUI DEHRADUN MURDER CASE: सेलाकुई इलाके में 11 साल का अरमान अचानक घर से लापता हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि इस घटना के पीछे परिवार के ही परिचित लोग शामिल थे। पुलिस ने छानबीन में पाया कि अरमान की हत्या उसके पिता से पुरानी दुश्मनी के कारण की गई। आरोपियों ने अरमान को बहला-फुसलाकर जंगल में ले जाकर हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
SELAKUI DEHRADUN MURDER CASE: देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र में 11 साल के मासूम अरमान की हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने इस हत्या के मामले को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह हृदयविदारक घटना 11 जनवरी को घटी, जब अरमान अचानक घर से लापता हो गया। मामले की जांच में सामने आया कि हत्या की वजह बच्चे के पिता से दुश्मनी थी।
गायब हुआ बच्चा, परिवार ने दर्ज कराई शिकायत
अरमान के लापता होने की शिकायत उसके पिता इरफान ने 11 जनवरी को थाना सेलाकुई में दर्ज कराई। इरफान ने बताया कि उनका बेटा बिना बताए घर से कहीं चला गया है। परिजनों ने बच्चे को ढूंढने की पूरी कोशिश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू की।
पढ़ें: यूसीसी को धामी कैबिनेट से मंजूरी, उत्तराखंड में 26 जनवरी से लागू होने की संभावना
सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया। जांच के दौरान, पीड़ित परिवार के घर और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। एक फुटेज में अरमान एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति के साथ जाते हुए नजर आया। यह फुटेज अरमान के पिता को दिखाने पर उन्होंने बच्चे की पहचान की। साथ ही, मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को अरबाज नाम के व्यक्ति के रूप में पहचाना, जो उसी इलाके में मजदूरी का काम करता था।
गिरफ्तारी और आरोपियों का कबूलनामा
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अरबाज को धूलकोट तिराहे के पास से हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान अरबाज ने खुलासा किया कि उसने और उसके साथी सोहेल ने 11 जनवरी को ही सुद्धोवाला के जंगल में अरमान की हत्या कर दी थी। आरोपियों ने बताया कि बच्चे के पिता से पुरानी दुश्मनी के चलते उसे डराने के मकसद से उन्होंने अरमान को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाया।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
हत्या का तरीका और कारण
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वारदात के दौरान उन्होंने शराब पी थी। सुद्धोवाला के जंगल में ले जाकर अरमान ने जब शोर मचाना शुरू किया, तो पहचानने के डर से उन्होंने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को जंगल में छिपाकर आरोपी वापस घर लौट आए। इतना ही नहीं, शक से बचने के लिए आरोपी बच्चे के परिजनों के साथ मिलकर उसकी तलाश में भी जुटे रहे।
पढ़ें: आज जारी होगा कांग्रेस का वचन पत्र, समाधान और विकास के वादों पर फोकस
शव की बरामदगी और दूसरा आरोपी गिरफ्तार
अरबाज की निशानदेही पर पुलिस ने सुद्धोवाला के जंगल से अरमान के शव को बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने उसके साथी सोहेल को भी देहरादून रोड के गुरुद्वारा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस का बयान
थाना सेलाकुई प्रभारी सैंकी कुमार ने बताया कि आरोपी अरबाज मृतक बच्चे के पिता का परिचित था। उनके बीच पुरानी रंजिश के चलते उसने यह साजिश रची। घटना के समय दोनों आरोपी नशे में थे। हत्या के बाद भी आरोपी सामान्य व्यवहार करते हुए परिजनों के साथ बच्चे की तलाश में जुटे रहे ताकि किसी को उन पर शक न हो।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV