उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

एनिमल शेल्टर होम से लापता हुए 17 लाख की कीमत के 110 बकरे, शेल्टर होम मालिक के खिलाफ एफआईआर

दरअसल पुलिस ने 2021 में पशु अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए इन 110 बकरों को अपने कब्जे में लिया था। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर उन सबको नोएडा के ही एनिमल शेल्टर होम में रखा गया था। अदालत में कानून प्रक्रिया के बाद बकरों के मालिक को ज़मानत मिली और कोर्ट ने पुलिस को वे सारे बकरे उनके मालिक को सौंपने के आदेश दिये।

नोएडा। यहां एनिमल शेल्टर होम में कोट के आदेश पर रखे गये 110 बकरे लापता हो गये। लापता हुए इन बकरों की कीमत 17 लाख रुपये बतायी गयी है। बकरों के लापता होने का पता चलने पर हड़कंप मच गया है।

इसका पता तब चला जब बकरों के मालिक उनको मालिकों को सौंपने संबंधी कोर्ट का आदेश लेकर पहुंचे। तब उन्हें एनिमल शेलटर होम में एक भी बकरा नहीं मिला। इस संबंध में सेक्टर 20 पुलिस ने शेल्टर होम मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है।

इसी एनीमल शेल्टर होम से गायब हुए हैं 110 बकरे

दरअसल पुलिस ने 2021 में पशु अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए इन 110 बकरों को अपने कब्जे में लिया था। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर उन सबको नोएडा के ही एनिमल शेल्टर होम में रखा गया था। अदालत में कानून प्रक्रिया के बाद बकरों के मालिक को ज़मानत मिली और कोर्ट ने पुलिस को वे सारे बकरे उनके मालिक को सौंपने के आदेश दिये।

यह भी पढेंः ओलंपिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में आंनद आर्नोल्ड करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

कोर्ट के आदेश को लेकर जब बकरों के मालिक नोएडा के थाना सेक्टर-20 पुलिस के पास पहुंचे। उन्हें बताया गया कि बकरे एनिमल शेलटर होम में हैं। लेकिन वहां जाने पर एक भी बकरा नहीं मिला। पुलिस भी इस संबंध में कोई जबाव नहीं दे सकी।

इस पर बकरा मालिकों ने अदालत में इस तथ्य से अवगत कराया। बताया गया है कि एनिमल शेलटर होम ने कोर्ट को बताया कि बकरे मर चुके हैं। लेकिन बकरे मरने संबंधी सूचना न तो उसने पुलिस को दी और न ही अदालत को। इस पर पुलिस ने शेल्टर होम मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बकरों के लापता होने की जांच की जा रही है। चर्चा है कि एनिमल शेल्टर होम स्वामी ने बकरे बेच दिये हैं। इसमें कुछ पुलिसकर्मियों की मिलीभगत होने की भी आशंका है।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button