Loksabha 2024 Result: लोकसभा 2024 का परिणाम बड़ा ही रोमांचक आया है। जहाँ I.N.D.I. गठबंधन की लोकसभा सीटों में इजाफा हुआ तो वही BJP की 63 सीटें कम हुई है। इस बार के चुनाव में 50 में से 19 केंद्रीय मंत्री हार गए हैं। अमेठी(Amethi) से भाजपा की स्मृति ईरानी(Smriti Irani) को कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा (Kishori Lal Sharma) ने 1.67 लाख वोटों से हरा मिली है। इसके अलावा तिरुवनंतपुरम से शशि थरूर ने केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को 16 हजार वोटों से हरा दिया है।
लखीमपुर खीरी से केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी को सपा के उत्कर्ष वर्मा ने 34 हजार वोटों से हरा दिया। वही उनके बेटे आशीष टेनी पर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर गाड़ी से कुचलने का आरोप है। इस हादसे में 8 किसानों की मौत भी हो गई थी।
मध्य प्रदेश की इंदौर लोकसभा सीट के परिणाम घोषित हो गए थे। इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी ने जीत दर्ज की है। यह लोकसभा चुनाव 2024 की सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है। यह पहला अवसर है जब NOTA को 2.18 लाख से अधिक मत मिले हो। बता दें कि इसी सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। इंदौर लोकसभा सीट के तहत 8 विधानसभा सीट शामिल है और इसमें 25 लाख से ज्यादा मतदाता है। MP की विदिशा में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान 8.21 लाख वोटों से जीते हैं।
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) 2024 में वाराणसी(Varanasi) से पीएम मोदी ने जीत दर्ज है। वहीं मैनपुरी से डिंपल यादव, कन्नौज से अखिलेश यादव, लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मथुरा से हेमा मालिनी, रायबरेली से राहुल गांधी ने जीत दर्ज की। हारने वाले प्रमुख उम्मीदवारों में अमेठी से स्मृति ईरानी और सुल्तानपुर से मेनका गांधी है।
वही 13 में से 5 पूर्व मुख्यमंत्रियों को लोकसभा चुनाव 2024 में हार मिली है । इनमें दिग्विजय सिंह, भूपेश बघेल, अर्जुन मुंडा, महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला शामिल हैं।
साल 2019 में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)की अमेठी लोकसभा (Lok Sabha)सीट से बीजेपी(BJP) प्रत्याशी स्मृति ईरानी(Smriti Irani) को कुल 4,68,514 वोट मिले थे। उन्होंने कांग्रेस (Congress) के राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को 55,120 वोटों के अंतर से हराया था, लेकिन इस बार वह अमेठी से चुनाव हार गई । बता दें कि साल 2019 में यूपी के मछलीशहर लोकसभा सीट(Lok Sabha)से सबसे कम अंतर 181 वोट से जीत-हार का फैसला हुआ था जहां बीजेपी के बीपी सरोज ने जीत को अपने नाम लिख।
14 में से 3 सेलिब्रिटीज को भी चुनाव में हार को झेलना पड़ा है। वहीं, भाजपा कैंडिडेट कंगना रनौत (KaganaRanuath) ने मंडी(Mandi) सीट से जीत को अपने नाम दर्ज किया हैं। UP की मेरठ सीट से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल को जीत मिली है।