उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य-शहर

UP News: ‘सत्ताईस का सत्ताधीश’, अखिलेश यादव का वायरल हुआ अनोखा पोस्टर

UP News: '27 ka shaktadhis', Akhilesh Yadav's unique poster goes viral

UP News: लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के सामने सपा नेता ने अखिलेश यादव को सत्ताइस का सत्ताधीश बताया है, जिस पर खूब चर्चा हो रही है।

समाजवादी पार्टी के मुखिया और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री बीते 2024 चुनाव के बाद से कई मौकों पर काफी उत्साह में नजर आ चुके हैं। अब इसका असर उनके कार्यकर्ताओं पर भी पड़ता नजर आ रहा है। पार्टी कार्यकर्ता पूरे जोश में दिख रहे हैं। इसी बीच पार्टी के एक नेता ने अखिलेश यादव को सत्ताईस का सत्ताधीश बनाकर पोस्टर लगवा दिया है। जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।

हालांकि, अखिलेश और डिंपल यादव के समर्थन में नए नारे वाले पोस्टर पहले भी लगाए जा चुके हैं। इससे पहले भी अखिलेश यादव को देश का भावी प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी डिंपल यादव को उत्तर प्रदेश का भावी मुख्यमंत्री वाला पोस्टर भी कई बार लखनऊ में देखने को मिल चुका है।

इस नेता ने लगवाया पोस्टर

लखनऊ में समाजवादी पार्टी ऑफिस के बाहर लगने वाले पोस्टरों पर अक्सर चर्चा होती है। इन पोस्टरों के जरिए समर्थक अपने नेता को लेकर पोस्टर लगवाते हैं। इस बीच, सपा नेता जयराम पांडेय ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय के सामने अखिलेश यादव को सत्ताईस का राजा बताते हुए एक बिलबोर्ड लगाया है।

मेहंदावल विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी कर रहे जयराम पांडे ने लखनऊ में पार्टी कार्यालय के सामने अखिलेश यादव के समर्थन में पोस्टर लगवाया है। इस पोस्टर में लिखा है, ’24 में बरसा जनता का आशीष, दीवारों पर लिखा है, कौन होगा सत्ताईस का सत्ताधीश।’ इसके साथ ही पोस्टर पर संस्कृत स्लोक के साथ अखिलेश यादव को शुभकामनाएं दी गई हैं।

अखिलेश के जन्मदिन पर लगा पोस्टर

पोस्टर पर “त्वं जीव शतं वर्धमानः जीवनं तव भवतु सार्थकम् इति सर्वदा मुदं प्रार्थयामहे जन्मदिवसस्य अभिनन्दनानि” लिखा है। जिसका मतलब है। कि आप 100 वर्ष जिओ। आपका जीवन उद्देश्यपूर्ण हो और खुशियों से भरा रहे। हम सभी आपके लिए प्रार्थना करते हैं। जन्मदिन की ढेरों बधाइयां। इस पोस्टर को टांगने के पीछे मुख्य कारण उनके जन्मदिन को बताया गया है। बैनर पर लिखा है कि 23 अक्टूबर अखिलेश यादव का वास्तविक जन्मदिन है।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button