क्राइमन्यूज़बड़ी खबर

मुठभेड़ के बाद 50000 के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार !

Saharanpur News : सहारनपुर सुबह सवेरे थाना सरसावा पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश को मारी गोली -50 से अधिक मुकदमों में था वांछित- मुठभेड़ एक बदमाश फरार होने में हुआ कामयाब-…

सहारनपुर के सरसावा में सुबह तड़के सरसावा पुलिस औऱ बदमाशो के बीच मुठभेड़ हो गई -दोनों ओर से चली गोलियों में एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसका साथी पुलिस की घेराबंदी को तोड़ने में कामयाब हो गया –

थाना प्रभारी सूबे सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम झरौली के निकट चैकिग शुरू की गई थी – इसी दौरान दो बदमाश मोटरसाइकिल पर हरियाणा की औऱ से आ रहे थे – जब उन्हें रोकने का इशारा किया तो वह पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे – पुलिस गिरफ्त में आए घायल बदमाश हरियाणा के यमुनानगर निवासी मीर हसन पर जनपद के अलग – अलग थानों में 50 से अधिक मुकदमे दर्ज है और पुलिस प्रशासन की ओर से 50000 रुपयों के इनाम की घोषणा की गई थी

संबंधित मामले में एसएससी विपिन ताड़ा द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हरियाणा से सहारनपुर की सीमा में दो बदमाश आ रहे हैं जिन्हें पुलिस ने रोकने का इशारा किया ये रुके नहीं पुलिस पर फायर झोंक दी जिसमें पुलिस ने भी फायर किया दोनो ओर से चली गोलियां जिसमे हरियाणा यमुनानगर का रहने वाला इनामी बदमाश मीर हसन के पैर में मुठभेड़ के बाद गोली लगी मीर हसन पर

Read Also: लिफ्ट में चलने वालों के लिये ये खबर जरूरी है, पूरी खबर पढ़े

50000 का इनाम भी घोषित था इसके पहले साथी है वह पहले ही जेल जा चुके हैं इनका पूरा गैंग यमुनानगर हरियाणा से आकर यूपी के जिले में बड़ी घटनाओं को अंजाम देता पुलिस इसकी तलास में थी मीर हसन ने चार ऐसी बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है कि पुलिस को उसकी तलाश थी

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button