Panchayat Election: उत्तराखंड पंचायत चुनाव में 69.16% मतदान दर्ज, महिलाओं ने पुरुषों से अधिक डाले वोट
उत्तराखंड पंचायत चुनाव में इस बार 69.16% मतदान हुआ, जिसमें महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से अधिक रही। राज्य के 12 जिलों में दो चरणों में मतदान संपन्न हुआ। 31 जुलाई को मतगणना के साथ चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।
Panchayat Election: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अंतिम आंकड़ों के अनुसार, इस बार 69.16 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। दिलचस्प बात यह रही कि पुरुषों की तुलना में इस बार महिलाओं ने ज्यादा उत्साह दिखाया और बड़ी संख्या में मतदान में भाग लिया। अब 31 जुलाई को मतगणना के दौरान यह तय होगा कि कौन-कौन प्रत्याशी गांव की सत्ता की कमान संभालेंगे।
दो चरणों में पूरी हुई चुनाव प्रक्रिया
इस बार पंचायत चुनाव दो चरणों में आयोजित किए गए। पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को और दूसरा चरण 28 जुलाई को संपन्न हुआ। हरिद्वार को छोड़कर शेष 12 जिलों में यह प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की गई।
24 जुलाई को पहले चरण में 49 विकासखंडों में वोट डाले गए, जिसमें कुल 68% मतदान हुआ। महिलाओं ने इस चरण में 73% और पुरुषों ने 63% मतदान किया। दूसरे चरण में 40 विकासखंडों में 70% मतदान दर्ज किया गया, जिसमें 74.50% महिलाओं और 65.50% पुरुषों ने भाग लिया।
READ MORE: हरिद्वार मनसा देवी भगदड़ के बाद बड़ा प्रशासनिक एक्शन, वन-वे रास्ते, अतिक्रमण हटाने पर सहमति
महिला मतदाताओं की प्रभावशाली भागीदारी
इस पंचायत चुनाव में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से काफी अधिक रही। कुल मिलाकर महिलाओं का मतदान प्रतिशत 74.42 रहा, जबकि पुरुषों का प्रतिशत 64.23 दर्ज किया गया। यह अंतर लगभग 10% का रहा, जो महिला सशक्तिकरण की दिशा में सकारात्मक संकेत देता है।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, ग्राम पंचायत मतदाता सूची में कुल 47,77,072 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 24,65,702 पुरुष और 23,10,996 महिलाएं शामिल हैं। 69.16% मतदान के हिसाब से कुल लगभग 33,03,823 मतदाताओं ने वोट डाले। इनमें 15,83,720 पुरुष और 17,19,843 महिलाएं शामिल थीं। इसका अर्थ यह है कि करीब 1,36,123 महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा मतदान किया।
जिलावार मतदान के आंकड़े
प्रदेश के जिलों में मतदान की बात करें तो ऊधम सिंह नगर सबसे आगे रहा, जहां 83.21% मतदाताओं ने वोट डाले। इसके बाद देहरादून में 77.83%, उत्तरकाशी में 78.81%, नैनीताल में 74.25%, चंपावत में 67.95% और चमोली में 64.90% मतदान दर्ज हुआ।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
अन्य जिलों में पिथौरागढ़ में 64.36%, टिहरी गढ़वाल में 60.11%, पौड़ी गढ़वाल में 61.25%, बागेश्वर में 63.11%, रुद्रप्रयाग में 62.98% और अल्मोड़ा में सबसे कम 59.73% मतदान हुआ।
32,580 प्रत्याशी मैदान में, मतगणना 31 जुलाई को
इस चुनाव में चार प्रमुख पदों—जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य—के लिए कुल 32,580 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से—
जिला पंचायत सदस्य के 350 पदों पर 1,587 उम्मीदवार
क्षेत्र पंचायत सदस्य के 2,732 पदों पर 9,194 प्रत्याशी
ग्राम प्रधान के 6,119 पदों पर 17,564 उम्मीदवार
ग्राम पंचायत सदस्य के 1,881 पदों पर 4,235 उम्मीदवार मैदान में हैं।
मतगणना 31 जुलाई को होगी और इसके लिए सभी जिलों में आवश्यक इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं।
Latest News Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
कई प्रत्याशी निर्विरोध हुए विजयी
मतदान शुरू होने से पहले ही कुछ पदों पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए जा चुके हैं। इनमें—
जिला पंचायत सदस्य के 8 उम्मीदवार
क्षेत्र पंचायत सदस्य के 240 उम्मीदवार
ग्राम प्रधान के 1,361 प्रत्याशी
ग्राम पंचायत सदस्य के 20,820 उम्मीदवार शामिल हैं।
उत्तराखंड की तमाम बड़ी खबर LIVE देखने के लिये क्लिक करे
इन सभी को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जा चुके हैं।
इस पंचायत चुनाव में महिलाओं की भागीदारी ने नया रिकॉर्ड बनाया है। इससे स्पष्ट है कि ग्रामीण समाज में अब महिलाएं न केवल नेतृत्व के लिए तैयार हैं, बल्कि लोकतंत्र की प्रक्रिया में भागीदारी को लेकर भी सजग हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch india पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter। NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV