उत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

UP Deoria News: पशुपति नाथ मंदिर की 95 एकड़ भूमि पर दबंगो ने किया अवैध कब्जा, ग्रामीणों ने किया विरोध

बरडीहा दल गांव में लगभग 500 वर्ष पुराना पंचमुखी पशुपतिनाथ मंदिर और मठ इस गाँव में प्राचीन समय से स्थापित है।

UP Deoria News: एक तरफ सनातन धर्म को बचाने के लिए देवकीनंदन महाराज जी सनातन बोर्ड बनाने की मांग सरकार से कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी तरफ सनातन धर्म को मिटाने के लिए उनकी भूमि और मंदिर को ही मिटाने की कोशिश की जा रही है। उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के रुद्रपुर तहसील अंतर्गत बरडीहा दल गांव में लगभग 500 वर्ष पुराना पंचमुखी पशुपतिनाथ मंदिर और मठ इस गाँव में प्राचीन समय से स्थापित है।

इस मठ के पास 95 एकड़ कृषि योग्य व आवासीय भूमि है। इसी मठ की भूमि पर दबंगो ने जबरन कब्जा कर मस्जिद व घर बना लिया है। पुजारी ने विरोध किया लेकीन कोई मतलब नहीं रहा। ग्रामीणों के अनुसार सन 1952 में मठाधीश के ब्रह्मलीन होने के बाद मठाधीश की गद्दी खाली है। लगातार दबंगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है ग्रामीणों ने कब्जे का विरोध करते रहे, लेकिन गांव के कुछ दबंग लोग मठ की जमीन पर कब्जा करते रहे। शिकायत के बाद मठ की जमीन और संपत्ति जिलाधिकारी के देखरेख में चल रहा था। मामला न्यायालय में बिचाराधीन होने के बाद देवरिया जनपद के जिला जज के निगरानी में इस मठ का देख-रेख हो रहा है।

मठ का आवास पूरी तरह से जर्जर हो चुका हैं व मठ के कोस में लाखो रूपये पड़े हैं। जिसको लेकर ग्रामीण वर्तमान सरकार से यह मांग कर रहे है कि इस मठ का पुनः निर्माण हो और पर्यटन से इसको भी जोड़ा जाए जिससे कि गांव की रूपरेखा बेहतर हो सके और सनातन धर्म का अस्तित्व बचा रहे।

ग्रामीणों का कहना है कि, जब इस मठ का देख-रेख जिला जज और जिलाधिकारी कर रहे हैं, तो यहां पर अवैध निर्माण कैसे हो रहे हैं? यह जांच का विषय बनता जा रहा है। वही देवकीनंदन महाराज सनातन बोर्ड की मांग कर रहे हैं। सनातन धर्म खत्म करने में लगे हुए हैं। कुछ दबंग लोग की नजर 95 एकड़ जमीन पर टिकी हूई हैं। इस जमीन पर कब्जे को लेकर कई बार विवाद भी हो चुका है। अब देखना यह है कि क्या सरकार इस मठ की भूमि पर संज्ञान लेती है कि नहीं।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button