Uttar Pradesh News: सीएम योगी का जनता दरबार! सुरक्षा में चूक, अधिकारियों को लगाई फटकार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दो दिवसीय गोरखपुर दौरे के दौरान सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन का आयोजन हुआ। इस दौरान, एक अप्रत्याशित घटना ने अधिकारियों के बीच खलबली मचा दी।
Uttar Pradesh News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दो दिवसीय गोरखपुर दौरे के दौरान सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन का आयोजन हुआ। इस दौरान, एक अप्रत्याशित घटना ने अधिकारियों के बीच खलबली मचा दी।
जनता दर्शन में, जब एक महिला फरियादी अपनी समस्या बताने के लिए झुकी, तो सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एक महिला सुरक्षाकर्मी ने उसका कंधा पकड़ लिया। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल नाराजगी जताई और सुरक्षाकर्मी से स्पष्टीकरण मांगा। मुख्यमंत्री ने पूछा, “आपने इनका कंधा क्यों पकड़ा?” इसके बाद, सुरक्षाकर्मी को पीछे हटना पड़ा।
पढ़ें : नोएडा की बेटी ने रचा इतिहास, बनीं कमर्शियल पायलट!
जनता दर्शन में, लगभग 150 फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। इनमें भूमि विवाद और चिकित्सा सहायता से संबंधित मामले प्रमुख थे। शिकायत पत्रों के विश्लेषण से पता चला कि अधिकांश मामले गोरखपुर जिले के बाहर के थे। गोरखपुर में राजस्व से संबंधित लगभग 16-17 मामले और पुलिस से संबंधित 7-8 मामले सामने आए। शेष मामले गोरखपुर मंडल और अन्य जिलों से आए थे।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए और राजस्व से संबंधित मामलों का समय पर समाधान किया जाना चाहिए।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भूमि पर अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीड़ितों की समस्या का समाधान सरकार की प्राथमिकता है, और इसलिए हर समस्या को संवेदनशीलता से देखा जाना चाहिए और आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि किसी भी दबंग या माफिया के द्वारा जमीन कब्जा करने पर कठोर कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि गरीबों को उजाड़ने वालों को बक्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाए और शिकायतों का अंबार लापरवाही की श्रेणी में माना जाएगा, जिसके लिए संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV