Bloodlines: ‘फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स’ ने दिखाई मौत की सबसे डरावनी झलक, 10 दिनों में कमा डाले 1058 करोड़ रुपये
हॉलीवुड की मशहूर हॉरर फिल्म सीरीज फाइनल डेस्टिनेशन की छठी कड़ी ब्लडलाइन्स ने रिलीज के 10 दिनों में दुनियाभर में ₹1058 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। भारत में फिल्म ने ₹38.85 करोड़ का बिजनेस किया है। साल 2000 में शुरू हुई इस फ्रेंचाइजी की खास बात है कि यह पारंपरिक भूतिया डर के बजाय सीधे ‘मौत’ की अनदेखी ताकतों से डराने का काम करती है।
Bloodlines: हॉरर फिल्मों के शौकीनों के लिए एक बार फिर से ‘मौत’ ने दस्तक दी है और इस बार डर का चेहरा पहले से भी ज्यादा खौफनाक है। 14 साल के लंबे इंतजार के बाद लौटी हॉलीवुड हॉरर फिल्म ‘फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स’ ने दुनियाभर के सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है। इस खौफनाक फिल्म को दर्शकों ने हाथोंहाथ लिया है और इसका ताजा कलेक्शन आंकड़े गवाह हैं कि लोगों का इस ‘मौत के प्रलय’ से डरना बंद नहीं हो रहा।
भारत में भी इस हॉरर फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। 15 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने 10 दिनों में देशभर में करीब 39 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जबकि ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई 1058 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुकी है।
भारत में 10 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बेहद स्थिर रफ्तार में कमाई की है। खास बात यह है कि सप्ताहांत पर इसकी कमाई में तेजी देखने को मिली।
डे वाइज कलेक्शन (करोड़ में)डे 1: ₹4.5
- डे 2: ₹5.35
- डे 3: ₹6
- डे 4: ₹6.6
- डे 5: ₹2.75
- डे 6: ₹2.85
- डे 7: ₹2.42
- डे 8: ₹2.38
- डे 9: ₹1.98
- डे 10: ₹3.75
कुल: ₹38.85 करोड़
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
वर्ल्डवाइड कलेक्शन ने मचाया तहलका
करीब 429 करोड़ रुपये (50 मिलियन डॉलर) के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड ₹1058 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक फिल्म का यह आंकड़ा आने वाले दिनों में और भी ऊंचाइयों को छू सकता है, क्योंकि वीकेंड का फायदा अब भी मिल रहा है।
क्या है ‘फाइनल डेस्टिनेशन’ का खास डर?
‘फाइनल डेस्टिनेशन’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2000 में हुई थी और यह सीरीज बाकी हॉरर फिल्मों से बिल्कुल अलग रही है। यहां डर भूत या आत्माओं से नहीं, बल्कि ‘मौत’ की अटूट योजनाओं से होता है। इस सीरीज का हर पार्ट यही दिखाता है कि कैसे इंसान भाग्य को चुनौती देने की कोशिश करता है, लेकिन ‘मौत’ अपने रास्ते खुद बनाती है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
क्यों पागल हो रहे हैं लोग इस फिल्म के लिए?
फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है इसका यूनिक कांसेप्ट। जहां बाकी फिल्में डराने के लिए भूत-प्रेत दिखाती हैं, वहीं ‘फाइनल डेस्टिनेशन’ फ्रेंचाइजी दर्शकों को उनके सबसे बड़े डर – ‘मौत’ से ही रूबरू कराती है। यही कारण है कि 14 साल बाद इस फिल्म की वापसी को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज देखा गया।
‘फाइनल डेस्टिनेशन ब्लडलाइन्स’ एक बार फिर यह साबित करने में सफल रही है कि अच्छी स्क्रिप्ट, दमदार थ्रिल और नई तरह की हॉरर फिल्मों के लिए दर्शकों की भूख कभी खत्म नहीं होती। अगर आपने अब तक यह फिल्म नहीं देखी, तो सिनेमाघर में जाकर इसे देखना एक अलग ही एक्सपीरियंस होगा।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV