Sliderट्रेंडिंगन्यूज़राज्य-शहर

रायपुर पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे रायपुर, कृषि विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में होंगे शामिल

Vice President Jagdeep Dhankhar Raipur visit: आज शनिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रायपुर पहुंचे. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंद और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट माना में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का स्वागत किया है. इसके साथ ही रायपुर कमिशनर संजय अलंग, कृषि मंत्री रामविचार नेताम और अन्य अधिकारियों ने उन्हें पुष्प भेंटकर आत्मीय स्वागत किया है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राज्यपाल रायपुर के जोरा स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय पहुंचे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी उक्त कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. विश्वविद्यालय के 38वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल हो रहे हैं. उपराष्ट्रपति विश्वविद्यालय में इम्यूनोबूस्टर और कैंसर रोधी धान की नवीन किस्म से निर्मित 3 उत्पादों संजीवनी इंस्टैन्ट, धान की नवीन किस्म ‘संजीवनी’ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा भाभा अटॉमिक रिसर्च सेन्टर, संजीवनी मधु कल्क व संजीवनी राइस बार का लोकार्पण करेंगे. उपराष्ट्रपति विश्वविद्यालय की तरफ से आयोजित संगोष्ठियों का शुभारंभ भी करेंगे. जिनमें से 1 कृषि के क्षेत्र में स्टार्टअप, नवाचार और उद्यमिता विकास पर केन्द्रित होगी. इसके साथ ही 1 अन्य संगोष्ठी कृषि, पोषण लोक स्वास्थ्य पर केन्द्रित होगी. उपराष्ट्रपति इस मौके पर कृषि विश्वविद्यालय की तरफ से प्रकाशित किसानोपयोगी का विमोचन भी करेंगे.

Also Read: Latest Hindi News Vice President Jagdeep Dhankhar Raipur visit । News Today in Hindi

अनुसंधान में महती भूमिका निभा रहा विश्वविद्यालय

20 जनवरी 1987 को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी. छत्तीसगढ़ प्रदेश में इस विश्वविद्यालय को कृषि शिक्षा, अनुसंधान व प्रसार की जिम्मेदारी दी गई है. विश्वविद्यालय अपने 28 महाविद्यालयों और आठ अनुसंधान केन्द्रों व 27 कृषि विज्ञान केन्द्रों के माध्यम से संचालित कर रहा है. 52 फसलों की करीब 162 प्रजातियों का विकास विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद किया गया है. कृषि से अधिक लाभ लेने के लिए लगभग 100 से अधिक तकनीकों को विकसित की गई हैं.

Read More News: Latest Political News Today in Hindi | Political Samachar in Hindi

उपराष्ट्रपति का शेड्यूल

मिली जानकारी के मुताबिक तय कार्यक्रम के अनुसार लगभग दोपहर में राजभवन पहुंचेंगे. वहां से 3 बजकर 3 मिंट पर प्रस्थान कर शाम 4 बजकर 10 मिंट पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रबोधन सत्र में शिरकत करेंगे. इसके बाद वहां पर नवनिर्वाचित विधायकों को सम्बोधित करेंगे. शाम 5 बजकर 20 मिंट पर विधानसभा से प्रस्थान कर शाम 5 बजकर 45 मिंट रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद शाम 5 बजकर 50 मिंट पर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

NEWS WATCH INDIA
Ashok Kumar

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button