Kangana On Sanjay Kapur Death: मधुमक्खी के डंक से गई संजय कपूर की जान? कंगना रनौत बोली- 2025 की सबसे चौंकाने वाली मौत!
लंदन में पोलो खेलते समय करिश्मा कपूर के पूर्व पति और मशहूर उद्योगपति संजय कपूर की मौत ने सभी को झकझोर दिया है। पहले बताया गया कि उन्हें हार्ट अटैक आया, लेकिन अब अभिनेत्री कंगना रनौत का दावा है कि संजय की मौत मधुमक्खी के डंक से हुई। कंगना ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि एक मधुमक्खी संजय कपूर के मुंह में चली गई, जिसने उनके गले में डंक मार दिया और सांस रुकने से उनकी मौत हो गई।
Kangana On Sanjay Kapur Death: लंदन में मशहूर उद्योगपति और करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर की अचानक मौत ने सभी को हिला कर रख दिया है। पोलो खेलते वक्त 53 वर्षीय संजय कपूर की अचानक तबीयत बिगड़ी और कुछ ही मिनटों में उनका निधन हो गया। शुरुआती रिपोर्ट्स में हार्ट अटैक को कारण बताया गया, लेकिन जैसे-जैसे जानकारी सामने आई, मामला और भी चौंकाने वाला होता गया। अब इस पर कंगना रनौत का भी रिएक्शन आया है, जिसे सुनकर लोग और हैरान हैं।
कंगना ने इस घटना को ‘बिजार’ और ‘अविश्वसनीय’ बताया है। उन्होंने दावा किया है कि खेल के दौरान संजय कपूर के मुंह में मधुमक्खी चली गई थी, जिसने गले में डंक मार दिया और उनकी सांस रुक गई। सोशल मीडिया पर कंगना की प्रतिक्रिया वायरल हो रही है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
कंगना रनौत का बयान
कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है, ‘एक और अविश्वसनीय घटना में, संजय कपूर (करिश्मा कपूर के पूर्व पति) पोलो ग्राउंड पर थे, एक मधुमक्खी उनके मुंह में घुस गई (हां, पोलो ग्राउंड पर मधुमक्खी), उसने उन्हें काटा और उनकी सांस की नली ब्लॉक हो गई, वो सांस नहीं ले पा रहे थे, उन्होंने खेल रोकने को कहा लेकिन तुरंत ही कार्डियक अरेस्ट हो गया और उनकी मौत हो गई. यह बेहद दुखद खबर है।’ इसके आगे उन्होंने लिखा, ‘मैं अब 2025 में हो रही इन अजीब घटनाओं को समझने की कोशिश करना बंद कर रही हूं। सभी लोग सुरक्षित रहें और ईश्वर से प्रार्थना करते रहें।’
उद्योग जगत और बॉलीवुड में शोक की लहर
संजय कपूर की मौत की खबर की पुष्टि जाने-माने लेखक और बिज़नेस लीडर सुहेल सेठ ने की। उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, ‘संजय कपुर के निधन से गहरा दुख हुआ। आज इंग्लैंड में उनका निधन हो गया। यह एक बड़ा नुकसान है। उनके परिवार और सहयोगियों को मेरी गहरी संवेदनाएं… ओम शांति।’
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
आपको बता दें कि संजय कपूर भारत की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Sona Comstar के चेयरमैन और नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थे। कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “गहरे दुख के साथ हम सूचित कर रहे हैं कि हमारे चेयरमैन श्री संजय जे कपूर का 12 जून 2025 को इंग्लैंड में दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया। वह 53 वर्ष के थे।’
करिश्मा से तलाक के बाद भी बच्चों से जुड़े थे संजय
संजय कपूर ने 2003 में अभिनेत्री करिश्मा कपूर से शादी की थी, लेकिन यह रिश्ता 2016 में तलाक पर खत्म हुआ। हालांकि, तलाक के बाद भी वे अपने बच्चों समायरा और कियान के साथ जुड़े रहे। वे भारत आते रहते थे और बच्चों के साथ समय बिताते थे।
पढ़े ताजा अपडेट: The Traitors Review: माइंड गेम या सिर्फ़ दिखावा? जानिए कैसा है करण जौहर का नया रियलिटी शो
कंगना रनौत की इस टिप्पणी पर सोशल मीडिया बंटा
जहां कुछ लोगों ने कंगना की बात को दुर्भाग्यपूर्ण घटना की सच्चाई मानकर सहानुभूति जताई, वहीं कई यूजर्स ने उनके अंदाज़ पर सवाल उठाए। कुछ ने लिखा कि ऐसी संवेदनशील घटनाओं पर ‘ड्रामा टोन’ से बचना चाहिए।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV