Iran-Israel War: मध्य पूर्व में युद्ध और भी हुआ भयंकर, अब ईरान और इजरायल के पास क्या हैं विकल्प?
ईरान-इजराइल युद्ध के बीच ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिका के हमले के बाद मध्य पूर्व के देशों में तनाव बढ़ गया है। ईरान के राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका को उसकी आक्रामकता का जवाब मिलना चाहिए। राष्ट्रपति के बयान से साफ है कि ईरान अब चुप बैठने वाला नहीं है।
Iran-Israel War: दुनिया के तीन सबसे ताकतवर देशों का ऑपरेशन मध्य पूर्व में चल रहा है। तेल अवीव से लेकर तेहरान तक तबाही मची हुई है। सवाल यह है कि आगे क्या होगा? अब इजरायल और ईरान के सामने क्या विकल्प हैं? सबसे पहले इजरायल ने ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ शुरू किया। इजरायल के लड़ाकू विमानों ने बमबारी की तो तेहरान में तबाही शुरू हो गई।
ईरान ने इसका जवाब ‘ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3’ से दिया। ईरान की बैलिस्टिक और हाइपरसोनिक मिसाइलों ने हाइफा से लेकर तेल अवीव तक सब कुछ तबाह करना शुरू कर दिया। और अब अमेरिका ने ‘ऑपरेशन मिडनाइट हैमर’ शुरू करके ईरान-इजराइल युद्ध पर करारा प्रहार किया है।
पढ़े : सीरिया में चर्च के अंदर आत्मघाती हमला, प्रार्थना के दौरान खुद को बम से उड़ाया, 15 की मौत
अमेरिका का ‘ऑपरेशन मिडनाइट हैमर’
लेकिन अब ईरान ने इसका जवाब देने के लिए जो ऑपरेशन शुरू किया है, उससे मध्य पूर्व से लेकर यूरोप तक पूरी दुनिया की सांसें थम जाएंगी। इजरायल से युद्ध के बीच ईरानी संसद ने सर्वसम्मति से होर्मुज जलडमरूमध्य को बंद करने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि संघर्ष अब जमीन से आगे बढ़कर समुद्र तक पहुंचने वाला है। लेकिन यह अंतिम विकल्प नहीं है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
परमाणु बम हासिल करने की कोशिश
माना जा रहा है कि खामेनेई हौथी, हमास और हिजबुल्लाह समेत अपने सभी प्रॉक्सी को एकजुट करके बड़ा हमला कर सकते हैं। साथ ही ईरान अब परमाणु अप्रसार संधि से बाहर निकलकर रूस, चीन या उत्तर कोरिया से परमाणु बम हासिल करने की कोशिश कर सकता है।
एक मजबूत अमेरिका विरोधी मोर्चा
इसके अलावा ईरान अरब और यूरोपीय देशों के साथ कूटनीतिक बातचीत करके एक मजबूत अमेरिका विरोधी मोर्चा बना सकता है। ईरान में नेतृत्व में बदलाव भी हो सकता है। दूसरी तरफ नेतन्याहू ने खुद को ट्रंप का सबसे भरोसेमंद साथी बताकर साफ कर दिया है कि इजरायल और अमेरिका अब एक टीम के तौर पर ईरान के खिलाफ लड़ने जा रहे हैं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
ईरान चुप बैठने वाला नहीं
आपको बता दें कि ईरान के परमाणु स्थलों पर अमेरिका के हमले से हड़कंप मच गया है। ईरान समेत दुनिया के कई देशों ने अमेरिकी हमले की निंदा की है। ईरान के राष्ट्रपति पेजेशकियन ने कहा कि अमेरिका को उसकी आक्रामकता का जवाब मिलना चाहिए। राष्ट्रपति के बयान से साफ है कि ईरान अब चुप बैठने वाला नहीं है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest sport Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV