Jaipur Court Bomb Threat: बम धमकी से फिर दहला जयपुर कोर्ट! जांच में जुटी ATS
राजस्थान की राजधानी जयपुर के सेशन कोर्ट में मंगलवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल प्रशासन को मिला। इस धमकी के बाद पुलिस, एटीएस और बम निरोधक दस्ता तुरंत हरकत में आ गया। पूरे कोर्ट परिसर की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
Jaipur Court Bomb Threat: राजस्थान की राजधानी जयपुर के सेशन कोर्ट में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक ईमेल के जरिए कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. यह कोई पहली बार नहीं है जब जयपुर की अदालतों को ऐसी धमकी मिली हो. इससे पहले भी मई महीने में कोर्ट परिसर में इसी तरह के धमकी भरे मेल आ चुके हैं, जिन्हें फर्जी पाया गया था.
इस बार फिर से मिली धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई हैं. कोर्ट परिसर की घेराबंदी कर दी गई है और जांच के लिए एटीएस, पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम निरोधक दस्ता मौके पर तैनात किया गया है. फिलहाल अब तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
धमकी मिलते ही कोर्ट में मचा हड़कंप
मंगलवार सुबह जयपुर के सेशन कोर्ट को एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें कोर्ट को बम से उड़ाने की बात कही गई थी. जैसे ही मेल की जानकारी मिली, तुरंत ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं और कोर्ट परिसर को खाली कराकर जांच शुरू कर दी गई.
ATS और बम निरोधक दस्ते ने संभाली जिम्मेदारी
संदिग्ध मेल मिलने के बाद एटीएस की टीम, बम डिस्पोजल स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की यूनिट ने कोर्ट परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया. कोर्ट के अंदर और आसपास के सभी कमरों, लॉबी और वाहनों की गहन जांच की गई. हालांकि, शुरुआती जांच में कोई बम या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
कोर्ट का इलाका पूरी तरह सील
एहतियात के तौर पर कोर्ट के आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है. कोर्ट में आने-जाने वालों की सख्ती से तलाशी ली जा रही है. परिसर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीम तैयार है.
पहले भी मिल चुकी हैं ऐसी धमकियां
बता दें कि इससे पहले मई 2025 में भी जयपुर के फैमिली कोर्ट और जिला कोर्ट को धमकी भरे मेल मिले थे, जिनमें बम विस्फोट की चेतावनी दी गई थी. उन मामलों में भी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने गहन तलाशी अभियान चलाया था, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था.
पुलिस ने दर्ज किया केस, शुरू हुई जांच
इस बार भी पुलिस ने धमकी भरे मेल को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर लिया है. साइबर सेल की मदद से मेल भेजने वाले व्यक्ति की पहचान की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.
पुलिस का बयान
जयपुर पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हम पूरी सतर्कता से मामले की जांच कर रहे हैं. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमारी टीमें पूरी तरह तैयार हैं. मेल भेजने वाले की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Rajasthan IAS Officer: राजस्थान के लाल को बड़ी जिम्मेदारी, राजेश कुमार मीना बने महाराष्ट्र के नए मुख्य सचिव, राज
सुरक्षा एजेंसियों का अलर्ट
NIA, ATS और लोकल पुलिस ने इस धमकी को एक गंभीर सुरक्षा चुनौती मानते हुए सतर्कता बढ़ा दी है. कोर्ट परिसर के बाहर भी सीसीटीवी कैमरों से निगरानी बढ़ा दी गई है और संदिग्ध गतिविधियों पर नज़र रखी जा रही है.
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV