PM Modi in Africa: राष्ट्रपति महामा ने पीएम मोदी को घाना का सर्वोच्च नागरिक सम्मान से किया सम्मानित
घाना की राजधानी अकरा में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति महामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना' से सम्मानित किया। पीएम मोदी ने इस सम्मान को भारत के नागरिकों को समर्पित किया और इस सम्मान के लिए घाना को धन्यवाद भी दिया।
PM Modi in Ghana: प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को दो दिवसीय यात्रा पर घाना पहुंचे, जहां घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला घाना दौरा है। तीन दशक में यह पहला मौका है जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री घाना आया है। पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर के साथ 21 तोपों की सलामी दी गई। पीएम मोदी को घाना में ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से भी सम्मानित किया गया।
पीएम मोदी को किया सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित
राष्ट्रपति महामा ने राजधानी अकरा में एक समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने यह सम्मान भारत के नागरिकों को समर्पित किया और इसके लिए घाना को धन्यवाद भी दिया।
#WATCH | Accra, Ghana | Prime Minister Narendra Modi conferred with ‘The Officer of the Order of the Star of Ghana’.
— ANI (@ANI) July 2, 2025
(Source: ANI/DD News) pic.twitter.com/X4Di4g2maW
पढ़े : पीएम मोदी आज से घाना और ब्राजील समेत 5 देशों की यात्रा पर, ग्लोबल साउथ मिशन को देंगे गति
‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित होने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “घाना के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित होना मेरे लिए बहुत गर्व और सम्मान की बात है। मैं राष्ट्रपति महामा, घाना सरकार और घाना के लोगों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ। मैं 1.4 बिलियन भारतीयों की ओर से विनम्रतापूर्वक यह सम्मान स्वीकार करता हूँ। मैं यह पुरस्कार हमारे युवाओं की आकांक्षाओं, उनके उज्ज्वल भविष्य, हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और परंपराओं तथा भारत और घाना के बीच ऐतिहासिक संबंधों को समर्पित करता हूँ।”
#WATCH | Accra, Ghana | On being conferred with ‘The Officer of the Order of the Star of Ghana’, PM Modi says, "It is a matter of immense pride and honour for me to be conferred with Ghana's highest order… I express my deep gratitude to President Mahama, the Government of Ghana… pic.twitter.com/cU8HNPk3GV
— ANI (@ANI) July 2, 2025
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर क्या कहा?
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं घाना के लोगों और सरकार को ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद देता हूं। यह पुरस्कार हमारे युवाओं के उज्ज्वल भविष्य, उनकी आकांक्षाओं, हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और भारत और घाना के बीच ऐतिहासिक संबंधों को समर्पित है। यह सम्मान भारत-घाना मैत्री को मजबूत करने की दिशा में काम करने की जिम्मेदारी भी है। भारत हमेशा घाना के लोगों के साथ खड़ा रहेगा और एक विश्वसनीय मित्र और विकास भागीदार के रूप में योगदान देना जारी रखेगा।”
I thank the people and Government of Ghana for conferring ‘The Officer of the Order of the Star of Ghana’ upon me. This honour is dedicated to the bright future of our youth, their aspirations, our rich cultural diversity and the historical ties between India and Ghana.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 2, 2025
This… pic.twitter.com/coqwU04RZi
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
इससे पहले पीएम मोदी ने घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के साथ बैठक की। वार्ता के बाद भारत और घाना के अधिकारियों ने दोनों देशों के बीच चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति महामा और उन्होंने भारत और घाना के बीच द्विपक्षीय साझेदारी का विस्तार करने का निर्णय लिया है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV