न्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

नई संसद में करें नई शुरूआत, बुलाईये विशेष सत्र, विपक्ष की मांगों पर हो बहस शुरू, ताकि पूरा देश देखे – आनन्द शर्मा

Political News: जयपुर, 29 मई । पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री आनन्द शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि केन्द्र सरकार का प्रचण्ड प्रचार चल रहा है और अपने 9 वर्ष के कार्यकाल का हिसाब देने की बजाए ईवेन्ट मैनेजमेंट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के प्रमुख विपक्षी दल होने के नाते हमारा दायित्व है कि देश की वस्तु स्थिति से आम लोगों को अवगत करायें। उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल में जो नहीं हुआ है उसकी जवाबदेही से केन्द्र सरकार बच नहीं सकती है।

श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा ने दो करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देने का वादा किया था, इस प्रकार 9 साल में 18 करोड़ रोजगार होने चाहिये, लेकिन 20 से 25 वर्ष आयु में बेरोजगारी आजादी के बाद सबसे अधिक 42 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के दौरान वैक्सीन बनी, लोगों को वैक्सीन लगी, लेकिन क्या वैक्सीन का निर्माण 2014 के बाद में शुरू हुआ, 60 के दशक में भारत वैक्सीन बनाने के क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ चुका था, पुरानी उपलब्धियों की भी चर्चा करें विनम्रता के साथ, उसमें बड़प्पन भारत की सरकार का होगा।

Read Also: दिल्ली में नाबालिग लड़की का मर्डर का आरोपी, साहिल बुलंदशहर से गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि जहाँ तक देश की मजबूती की बात है उसमें कुछ विषय चिंता के हैं, आज पूर्वोत्तर में क्या हो रहा है, भाजपा की सरकारे हैं, तोड़-जोड़ के बनाई जैसे भी बनाई, नागालैण्ड व मणिपुर के बीच में तनाव है, मणिपुर के अन्दर आंतरिक तनाव और टकराव पैदा हो गया है, हिंसा हो रही है, फौज को बुलाना पड़ रहा है, गोली चलती है, कर्फ्यू लगते हैं, , इलाका चीन, तिब्बत, म्यमार के साथ लगता है, इस पर भी चर्चा होनी चाहिये। चीन हमारी सीमा के अन्दर आया है, सेना की बहादुरी पर पूरे देश को विश्वास है, लेकिन क्या प्रधानमंत्री और केन्द्र सरकार जवाब देगी कि तीन साल में क्या हालात हैं, सदन में राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चर्चा क्यों नहीं होती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे को उठाना देश के हित में है या नहीं है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने नई संसद बना ली, संसद पहले भी था, उस

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button