PM Modi in Ghana: जब तक सूरज-चांद रहेगा… घाना में ऐसे हुआ पीएम मोदी का स्वागत, शेयर किया वीडियो
घाना में प्रधानमंत्री मोदी का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। मोदी के सम्मान में लाखों लोग जमा हुए थे। हर तरफ 'भारत माता की जय' के नारे लग रहे थे। इसके साथ ही वहां मौजूद लोग मोदी के प्रति अपने प्यार को जाहिर करने के लिए 'जब तक सूरज चांद रहेगा, मोदी तेरा नाम रहेगा' के नारे भी लगा रहे थे।
PM Modi in Ghana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दो दिवसीय यात्रा पर घाना पहुंचे। घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में कोई कसर नहीं छोड़ी। महामा ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। एयरपोर्ट पर मोदी को 21 तोपों की सलामी दी गई। इतना ही नहीं, दोनों देशों के नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाकर आभार जताया।
घाना में मोदी के स्वागत के लिए नेता ही नहीं बल्कि आम जनता भी उत्सुक दिखी। हर जगह ‘भारत माता की जय’ के नारे गूंज रहे थे। जनता ने भारतीय प्रधानमंत्री को कई उपहार भी दिए। छोटे-छोटे बच्चे ‘हरे कृष्ण हरे रामा’ भजन गाकर मोदी के प्रति अपना सम्मान व्यक्त कर रहे थे।
Exceptional welcome in Accra, Ghana. Here are the highlights…@JDMahama pic.twitter.com/T1xPmKLGrm
— Narendra Modi (@narendramodi) July 2, 2025
सांस्कृतिक नृत्य के साथ हुआ स्वागत
पीएम मोदी का घाना में भव्य और शानदार स्वागत किया गया। पीएम जब एयरपोर्ट पहुंचे तो वहां के सांस्कृतिक नृत्य के साथ उनका स्वागत किया गया। मोदी के स्वागत के लिए वहां लाखों लोग जुटे थे। हर कोई हाथों में तिरंगा लहराते हुए खुशी से नाचता नजर आया। लोगों ने पीएम को कई उपहार भी दिए। इस दौरान मोदी ने एक छोटे बच्चे को गोद में उठा लिया और उसे प्यार करने लगे।
पढ़े : पीएम मोदी ने राष्ट्रपति महामाया से की मुलाकात, दोनों देशों ने अहम समझौतों पर किए हस्ताक्षर
भारत माता की जय के नारे से गूंज उठा घाना
प्रधानमंत्री के घाना पहुंचते ही वहां मौजूद लोग उनके स्वागत के लिए काफी उत्सुक नजर आए। हर तरफ भारत माता की जय के नारे लग रहे थे। नारों की आवाज इतनी तेज थी कि ऐसा लग रहा था कि मानो पूरे घाना में गूंज रही हो। इसके साथ ही कई लोग ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, मोदी तेरा नाम रहेगा’ जैसे नारे लगा रहे थे। घाना के भविष्य यानी छोटे बच्चों के मुंह से हरे कृष्णा हरे रामा भजन सुनकर मोदी काफी खुश नजर आए। मोदी से मिलकर कई लोग भावुक भी हो गए।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
सोशल मीडिया के जरिए जताया आभार
पीएम मोदी ने घाना के लोगों द्वारा किए गए भव्य स्वागत के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा द्वारा एयरपोर्ट पर मेरा स्वागत करने के विशेष सम्मान से मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि हमारे देश अपने दीर्घकालिक संबंधों को मजबूत करने और सहयोग के नए रास्ते तलाशने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं। इसके अलावा उन्होंने लिखा कि घाना के अकरा में भारतीय समुदाय द्वारा दिखाई गई अविश्वसनीय गर्मजोशी से मैं बहुत खुश हूं। एकजुटता की भावना और गहरे सांस्कृतिक संबंध वास्तव में अद्भुत हैं।
Gladdened by the incredible warmth shown by the Indian community here in Accra, Ghana. The spirit of togetherness and the deep cultural linkages are truly wonderful. pic.twitter.com/xCVgjgCxKc
— Narendra Modi (@narendramodi) July 2, 2025
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
मोदी को घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से किया गया सम्मानित
घाना की राजधानी अकरा में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति महामा ने प्रधानमंत्री मोदी को घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ से सम्मानित किया। पीएम मोदी ने इस सम्मान को भारत के नागरिकों को समर्पित किया। इसके साथ ही उन्होंने इस सम्मान के लिए घाना के लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है और इसे पाकर मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV