उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

Up Bijnor News: अखिलेश यादव के जन्मदिन पर केक काटना बना विवादित! चमन त्यागी ने खड़े किए बड़े सवाल

समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने जिला अध्यक्ष की कार्यशैली को लेकर तमाम सवाल खड़े कर दिये हैं।

Up Bijnor News: Cutting cake on Akhilesh Yadav's birthday becomes controversial! Chaman Tyagi raises big questions

Up Bijnor News: समाजवादी पार्टी में भी अखिलेश यादव के जन्मदिन पर शहर के जाने माने एक बड़े प्रोपर्टी डीलर के घर पर केक काटना सपा जिलाध्यक्ष के लिए विवादित बन गया है। वरिष्ठ कार्यकर्ता अब्दुल समद उर्फ चमन त्यागी ने अपने निवास स्थान पर एक प्रेस कांफ्रेंस कर प्रेस नोट जारी करते हुए कहा मैं 2017 से समाजवादी पार्टी का सक्रिय सिपाही रहा हूं ,मैंने खुद माननीय अखिलेश यादव जी की मौजूदगी सदस्यता ली थी।पार्टी के हर चुनाव में मेंने जी जान से काम किया है। मुझे गहरा दुख और हैरानी उस वख्त हुई जब जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन द्वारा समाजवादी पार्टी में कुछ ऐसे लोगों को जगह दी गई है,जिनका अतीत समाज और पार्टी दोनों के लिए बेहद नुकसान देह रहा है।

पढें: मेरठ के मेडिकल कॉलेज घोटाले में बड़ा एक्शन! पूर्व MLC की बेटी शिवानी अग्रवाल पर CBI का शिकंजा

जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन द्वारा अखिलेश यादव जी का जन्मदिन अनुज मलिक के घर पर जाकर मानना यह दुर्भाग्यपूर्ण है।उन्होंने अनुज मलिक पर आरोप लगाते हुए कहा कई मामलों में मुस्लिम समुदाय की जमीन कब्जाने में शामिल रहे हैं।

इसका सबसे बड़ा उदाहरण निन्दडू कांड है। जमीन कब्जाने को लेकर तनाव इतना बड़ा की आगजनी हुई और मुस्लिम भाई की जान चली गई।वह घटना आज भी मुस्लिम समाज के दिलों में जिंदा है। ऐसे व्यक्ति के घर जाकर जन्मदिन मनाना जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। उन्होंने सपा नेता मदन सैनी को भी आड़े हाथों लेते कहा जिस पर कई धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज है,यह व्यक्ति कभी मजलूमों की जमीन हड़पने का आरोपी रहा है।

पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.comHindi NewsToday Hindi News, Breaking

मुस्लिम मस्जिद पर भी कब्जा कर लिया था।उन्होंने कहा मुस्लिम कौम ने 15 लाख रुपए चन्दा कर मस्जिद को छुड़ाया था। ऐसे लोगों के लिए मुस्लिम समाज में घृणा और आक्रोश पैदा होता है।इन जैसे कथित नेताओं की वजह से ही समाजवादी पार्टी ने लोकसभा में अपनी मजबूत सीट गवाई थी।

चमन त्यागी ने कहा मैं जाकिर हुसैन से कहना चाहता हूं कि पार्टी को ऐसे दागी और असामाजिक तत्वों से दूर रखें।अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं और तमाम मुस्लिम समाज खुलकर इनका बहिष्कार करेगा। पार्टी के नेतृत्व तक अपनी बात पहुंचाएगा।हमारी निष्ठा अखिलेश यादव जी और पार्टी की मूल विचारधारा के साथ है। लेकिन गलत का साथ कतई नहीं देंगे। उन्होंने कहा पार्टी को ऐसे असामाजिक और भूमाफिया तत्वों के हाथों में न सौपे इन्हीं लोगों का साथ देते रहे तो पार्टी से जनता का विश्वास उठ जाएगा।अगर ऐसा ही चलता रहा तो जाकिर हुसैन का खुलकर बहिष्कार करेंगे।

समाजवादी पार्टी हमारे खून पसीने से खड़ी हुई है इसे चंद स्वार्थी और भूमाफिया लोग बदनाम करें यह हम बर्दाश्त नहीं करेंगे हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष से नहीं है, हमारी लड़ाई विचारधारा के साथ है।हम पार्टी और नेताजी अखिलेश यादव जी के सच्चे सिपाही हैं और रहेंगे लेकिन अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना हमारा फर्ज है। सपा जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन ने सभी आरोपो को बेबुनियाद बताया।

Latest ALSO New Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Us: हिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written By। Naeem Ansari। Bijnor Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button