Kangana Ranaut Mandi visit: वे खुद खाना नहीं खिला सकते, तो गरीबों को क्या खिलाएंगे… मंडी पहुंची भाजपा सांसद कंगना ने सुखू सरकार पर बोला हमला
हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और भूस्खलन से भारी तबाही मची है। सबसे ज्यादा नुकसान मंडी जिले में हुआ है। रविवार को मंडी से सांसद कंगना रनौत अपने लोकसभा क्षेत्र पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने सिराज घाटी में बादल फटने से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि वह केंद्र सरकार से विशेष पैकेज की मांग करेंगी। उन्होंने राज्य सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।
Kangana Ranaut Mandi visit: हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई है, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा नुकसान मंडी जिले में हुआ है। रविवार को मंडी से सांसद कंगना रनौत अपने लोकसभा क्षेत्र पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने सिराज घाटी में बादल फटने की घटना से हुए नुकसान का जायजा लिया और मरने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
दरअसल, सिराज घाटी के थुनाग में बादल फटने और भूस्खलन से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। यहां 10 लोगों की मौत हो गई है और कई लापता हैं। हालात का जायजा लेने पहुंचीं बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह केंद्र सरकार को हालात की पूरी जानकारी देंगी। इसके साथ ही वह राज्य के लिए राहत और फंड की मांग करेंगी।
पढ़े : एमपी में बारिश बनी कहर, डूबे 20 से ज्यादा इलाके – बह गए पुल-पुलिया, रेस्क्यू जारी
मैं केंद्र सरकार से विशेष पैकेज की करूंगी मांग
मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद ने प्रभावित लोगों का दर्द बयां करते हुए कहा कि ये गरीब लोग हैं जो बड़ी मेहनत से पैसे बचाकर अपने परिवार की आजीविका चलाते हैं, आपदा ने इन्हें बुरी तरह तबाह कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब यहां की जमीनें जमीन नहीं रही, इस पर मकान बनाना बहुत मुश्किल है। कंगना ने कहा कि वह केंद्र सरकार से आपदा प्रभावित थुनाग क्षेत्र के लिए विशेष पैकेज की मांग करेंगी, ताकि इन प्रभावित परिवारों को राहत मिल सके।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
कांग्रेस सरकार एक भ्रष्ट सरकार है…
आपदा को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कंगना रनौत ने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार भ्रष्ट सरकार है, इनसे अपना पेट नहीं भरता तो ये जनता को क्या देंगे, हम राहत कोष तो देंगे लेकिन वो हजारों करोड़ रुपये राहत कोष कहां जाएंगे, कोई नहीं जानता। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों की हालत देखकर उनका दिल दहल गया। भाजपा नेता ने कहा कि आपदा पीड़ितों के पुनर्वास के लिए वो विशेष पैकेज लाएंगे।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
सांसद कंगना रनौत ने कहा कि केंद्र सरकार ने सेना भेजकर तत्काल राहत अभियान चलाया। स्थानीय स्तर पर हमने प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराई है। उन्होंने कहा कि भले ही प्रधानमंत्री विदेश यात्रा पर हैं, लेकिन उन्हें यहां क्या हो रहा है इसकी जानकारी है और केंद्र सरकार हरकत में आ गई है। कंगना ने कहा कि सांसद होने के नाते मेरा काम फंड लाना और सरकार को जमीनी हकीकत बताना है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV