PM Modi at BRICS Sumimit: पहलगाम आतंकी हमला पूरी मानवता के लिए आघात… ब्रिक्स सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी का आतंकवाद पर कड़ा संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में वैश्विक आतंकवाद की कड़ी निंदा की और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से एकजुटता का आह्वान किया। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आतंकवाद की निंदा सिर्फ सिद्धांतों के आधार पर नहीं बल्कि कड़ी कार्रवाई के साथ की जानी चाहिए। गाजा के हालात पर चिंता जताते हुए पीएम मोदी ने शांति के प्रयासों पर जोर दिया।
PM Modi at BRICS Summit: ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के शांति एवं सुरक्षा सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कपटपूर्ण रवैया छोड़कर एकजुट रुख अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि वैश्विक शांति एवं सुरक्षा सिर्फ एक आदर्श नहीं है, बल्कि साझा हितों और मानवता के भविष्य की नींव है।
प्रधानमंत्री मोदी ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा, यह हमला सिर्फ भारत के लिए ही नहीं बल्कि पूरी मानवता के लिए आघात था। मैं इस दुख की घड़ी में हमारे साथ खड़े होने वाले मित्र देशों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने स्पष्ट किया कि आतंकवाद की निंदा सिद्धांत के आधार पर होनी चाहिए, सुविधा के आधार पर नहीं।
At the BRICS Summit in Rio de Janeiro, Brazil, addressed the session on ‘Peace and Security and Reform of Global Governance.’ Expressed my views on why the voice of the Global South is more important than ever before and why it’s essential that global institutions provide… pic.twitter.com/XNqG8v1BXk
— Narendra Modi (@narendramodi) July 6, 2025
आतंकवादियों पर प्रतिबंध लगाने में कोई हिचकिचाहट नहीं
मोदी ने दो टूक कहा, आतंकवादियों पर प्रतिबंध लगाने में कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए। निजी या राजनीतिक लाभ के लिए आतंकवाद को मौन समर्थन देना किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जा सकता। अगर हमारी कथनी और करनी में अंतर है तो सवाल उठता है कि क्या हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को लेकर गंभीर हैं या नहीं?
There must be absolutely no hesitation in imposing sanctions against terrorists. We cannot weigh victims of terrorism and its supporters on the same scale. Any silent support or approval to terrorism for personal or political interests must be unacceptable.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 6, 2025
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
गाजा में बिगड़ती मानवीय स्थिति पर चिंता जताते हुए प्रधानमंत्री ने शांति के प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने कहा, भारत का दृढ़ विश्वास है कि चाहे परिस्थिति कितनी भी कठिन क्यों न हो, मानवता के कल्याण के लिए शांति का मार्ग ही एकमात्र विकल्प है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
भारत अगले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की करेगा अध्यक्षता
महात्मा गांधी और भगवान बुद्ध की भूमि भारत की ओर से उन्होंने कहा कि युद्ध और हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। भारत उन सभी प्रयासों का समर्थन करता है जो दुनिया को संवाद, सहयोग और विश्वास के मार्ग पर आगे ले जाएं।
India, being the land of Mahatma Gandhi and Gautam Buddha believes that no matter how difficult the circumstances are, the path of peace is the best option for the welfare of humanity. And, India will do everything possible in this direction.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 6, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने अंततः घोषणा की कि अगले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता भारत करेगा और उन्होंने सभी सदस्य देशों को भारत आने का निमंत्रण भी दिया।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV