BlogSliderउत्तराखंडक्राइमट्रेंडिंगतकनीकराज्य-शहर

Cyber Fraud: फर्जी लोन ऐप्स से 750 करोड़ की ठगी का भंडाफोड़, चार्टर्ड अकाउंटेंट मास्टरमाइंड गिरफ्तार

उत्तराखंड एसटीएफ ने फर्जी लोन ऐप्स के जरिए 750 करोड़ की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड चार्टर्ड अकाउंटेंट अभिषेक अग्रवाल को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। आरोपी ने चीनी नागरिकों के साथ मिलकर 35 से ज्यादा शेल कंपनियां बनाई थीं। इन कंपनियों के जरिए लोगों को ब्लैकमेल कर अवैध वसूली की जा रही थी।

Cyber Fraud: देशभर में फर्जी लोन ऐप्स के जरिए आम लोगों से करोड़ों की ठगी और मानसिक उत्पीड़न करने वाले एक बड़े साइबर फ्रॉड नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। उत्तराखंड एसटीएफ (विशेष कार्यबल) ने इस अंतरराष्ट्रीय गिरोह के मास्टरमाइंड और पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट अभिषेक अग्रवाल को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ Look Out Circular (LOC) जारी किया गया था, जिसके तहत यह कार्रवाई की गई।

शेल कंपनियों के जरिए ठगी का जाल

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी अभिषेक अग्रवाल ने करीब 35-40 शेल कंपनियां बनाई थीं, जिनमें से 13 उसके अपने नाम पर और 28 कंपनियां उसकी पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड हैं। इन कंपनियों में कई चीनी नागरिक सह-निर्देशक के रूप में शामिल थे। इन कंपनियों के जरिए कुल 750 करोड़ रुपये से अधिक की संदिग्ध धनराशि का लेन-देन हुआ है।

इन कंपनियों के माध्यम से “Inst Loan”, “KK Cash”, “Maxi Loan”, “RupeeGo”, “Lendkar” जैसे 15 से अधिक फर्जी लोन ऐप्स ऑपरेट किए जा रहे थे, जिनके माध्यम से आम लोगों को कम दस्तावेज़ों में जल्द लोन देने का लालच देकर जाल में फंसाया जाता था।

Latest ALSO New Update Uttar Pradesh Newsउत्तराखंड की ताज़ा ख़बर

कैसे होती थी ठगी और ब्लैकमेलिंग

गिरोह का तरीका बेहद संगठित और तकनीकी था। फर्जी ऐप डाउनलोड करवाने के बाद, पीड़ितों के मोबाइल का एक्सेस ले लिया जाता था। इसके बाद उनकी गैलरी, कॉन्टैक्ट्स और निजी डेटा निकाल लिया जाता। फिर उन्हें अत्यधिक ब्याज, पेनल्टी और जुर्माने के नाम पर धमकाया जाता।

पीड़ितों को व्हाट्सएप कॉल करके धमकी दी जाती थी कि अगर उन्होंने पैसे नहीं दिए तो उनकी फोटो और निजी जानकारी को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा। इस डर से पीड़ित बार-बार भुगतान करते थे, लेकिन समझ नहीं पाते थे कि वे एक सुनियोजित साइबर गिरोह का शिकार हो रहे हैं।

राष्ट्रीय स्तर पर फैला नेटवर्क

इस पूरे नेटवर्क की जड़ें सिर्फ एक राज्य में सीमित नहीं थीं। देश के विभिन्न राज्यों से आरोपी के खिलाफ शिकायतें मिली हैं। दिसंबर 2022 में पहली बार इस तरह के मामलों को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद एसटीएफ ने इस पर विस्तृत जांच शुरू की।

एसटीएफ के एसएसपी नवनीत भुल्लर के अनुसार, जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी चीनी नागरिकों के संपर्क में था और उन्हीं के लिए फर्जी कंपनियां बनाता था। इन कंपनियों के नाम पर बैंक खाते खुलवाकर पैसे को अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिया जाता था, जिनमें कई खाते चीन और हांगकांग आधारित थे।

पढ़े ताजा अपडेटNewswatchindia.comHindi NewsToday Hindi News, Breaking

विदेश से चल रही थी ठगी की साजिश

आरोपी अभिषेक अग्रवाल पहले भी कई बार विदेश यात्रा कर चुका है। उसने चीन और हांगकांग जैसे देशों में मौजूद नेटवर्क के साथ मिलकर यह पूरा ठगी मॉडल तैयार किया। फर्जी ऐप्स का संचालन भी इन्हीं देशों से होता था, जबकि ठगी का टारगेट भारत के आम लोग थे।

एसटीएफ ने बताया कि गिरोह के बाकी सदस्यों, विशेषकर विदेशी नागरिकों की पहचान की जा रही है। इसके लिए अन्य राज्यों की पुलिस के साथ संपर्क किया जा रहा है। इसके अलावा भारत सरकार और इंटरपोल के माध्यम से भी आवश्यक पत्राचार शुरू कर दिया गया है।

साइबर क्राइम से निपटने के लिए सतर्कता जरूरी

इस घटना ने एक बार फिर यह साबित किया है कि साइबर अपराधियों का नेटवर्क कितना गहराई से फैला हुआ है और यह आम लोगों को किस तरह अपने जाल में फंसा रहा है। तकनीकी जानकारी और सतर्कता ही इस तरह की धोखाधड़ी से बचाव का सबसे अच्छा उपाय है।

READ MORE: उत्तरकाशी में बारिश से तबाही, सीएम धामी ने किया हवाई निरीक्षण

पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी अनजान लिंक या ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसकी सत्यता जांच लें। किसी भी अनजान नंबर से धमकी भरा संदेश या कॉल आने पर तुरंत साइबर क्राइम सेल से संपर्क करें।

एसटीएफ की इस कार्रवाई ने एक अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता दिलाई है। हालांकि, इस तरह के अपराधों से पूरी तरह निपटने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों, तकनीकी विशेषज्ञों और आम नागरिकों को एक साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है। साइबर अपराध के बदलते तरीकों के बीच सतर्कता ही सबसे बड़ा हथियार है।

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Us: हिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button