Maharashtra crime News: नागपुर में भी राजा रघुवंशी जैसा हत्याकांड,पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट
एक बार फिर प्यार का खुमार एक पति की जान का दुश्मन बन गया। महाराष्ट्र के नागपुर में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है। यहां दिशा रामटेक नाम की महिला ने अपने प्रेमी आसिफ के साथ मिलकर अपने बीमार पति चंद्रसेन की हत्या कर दी। इस दिल दहलाने वाली घटना ने न केवल रिश्तों की पवित्रता पर सवाल उठाए हैं, बल्कि समाज में अवैध संबंधों के खतरनाक परिणामों को भी उजागर किया है।
Maharashtra crime News: महाराष्ट्र के नागपुर से एक बेहद चौंकाने वाला और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 30 साल की महिला ने अपने लकवाग्रस्त पति की निर्मम हत्या कर दी। इस खौफनाक वारदात को उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया। हैरानी की बात ये है कि महिला ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि उसका पति चल-फिर नहीं पाता थाl
पढ़ें : पटना में सनसनी! घर के पास कारोबारी खेमका को गोलियों से भूना , पुलिस के रडार पर कई ‘राज’
क्या है पूरा मामला?
एक पुलिस अधिकारी ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह सनसनीखेज वारदात रविवार को शहर के तारोडी खुर्द इलाके में हुई। मृतक का नाम चंद्रसेन रामटेके (38) था, जो पिछले एक साल से ज्यादा समय से लकवे के कारण बिस्तर पर थे।
पुलिस के मुताबिक, चंद्रसेन की बीमारी के दौरान ही उनकी पत्नी दिशा (30) का आसिफ उर्फ राजाबाबू टायरवाला (28) नाम के एक शख्स से अफेयर हो गया। वाथोडा पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि जब चंद्रसेन को अपनी पत्नी के इस नाजायज संबंध के बारे में पता चला, तो घर में आए दिन झगड़े होने लगे और तनाव बहुत बढ़ गया।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
तकिये से घोंटा गला, पोस्टमार्टम से खुला राज
शुक्रवार को भी पति-पत्नी के बीच इसी बात को लेकर जोरदार विवाद हुआ। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि दिशा ने अपने पति के हाथ पकड़ लिए, जबकि उसके प्रेमी आसिफ टायरवाला ने तकिये से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।
अधिकारी ने बताया कि हत्या के बाद महिला ने पहले यह दावा किया कि चंद्रसेन की मौत तबीयत खराब होने की वजह से हुई है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उसके झूठ का पर्दाफाश कर दिया। रिपोर्ट में साफ हो गया कि चंद्रसेन की मौत गला घोंटने से हुई है। इसके बाद पुलिस ने गहराई से जांच की और दिशा व उसके प्रेमी आसिफ को गिरफ्तार कर लिया।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV