Smriti Irani new serial: 25 साल बाद टीवी पर लौटी ‘तुलसी’, क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2′ की रिलीज डेट घोषित
25 साल बाद एक बार फिर टीवी पर लौट रही है वो कहानी, जिसने हर घर की बहू को 'तुलसी' में बदल दिया था। एकता कपूर का कल्ट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अब नए सीजन के साथ वापसी कर रहा है और स्मृति ईरानी फिर से अपने आइकॉनिक किरदार में नजर आएंगी।
Smriti Irani new serial: 25 साल बाद एक बार फिर से टेलीविजन पर इतिहास दोहराने जा रहा है, जब स्मृति ईरानी ‘तुलसी’ के किरदार में वापसी कर रही हैं। एकता कपूर का सुपरहिट शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अब नए सीजन के साथ लौटने वाला है और इसकी प्रीमियर डेट की घोषणा होते ही सोशल मीडिया पर दर्शकों का उत्साह चरम पर पहुंच गया है। शो का प्रोमो सामने आते ही रुपाली गांगुली के ‘अनुपमा’ शो पर ट्रोल्स की बाढ़ आ गई है।
‘तुलसी’ के पहले लुक ने जहां पुरानी यादें ताजा कर दी हैं, वहीं ‘अनुपमा’ के कमजोर होते कंटेंट और TRP के चलते फैंस अब नया बदलाव चाहते हैं। कुछ दर्शकों का मानना है कि अब ‘अनुपमा’ को रिप्लेस कर देना चाहिए, क्योंकि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में वही क्लासिक ड्रामा और इमोशन्स की वापसी होने जा रही है, जो टीवी से गायब हो चुका है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
फैंस बोले- अब अनुपमा का समय खत्म!
स्मृति ईरानी के शो का प्रोमो सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए। कई यूज़र्स ने लिखा, “अनुपमा को बंद करो और इस शो को रात 10 बजे का स्लॉट दो, यही बेहतर रहेगा”, जबकि एक अन्य यूजर ने कहा, “रिप्लेस अनुपमा प्लीज”। कई लोगों ने यह भी लिखा कि अब अनुपमा का बुरा वक्त शुरू हो चुका है।
2020 में छाया था अनुपमा
साल 2020 में जब ‘अनुपमा’ लॉन्च हुआ था, तब यह शो TRP चार्ट में टॉप पर था और फैंस को इसके कंटेंट से गहरा जुड़ाव महसूस हुआ था। लेकिन हाल के सालों में शो से कई बड़े कलाकारों के बाहर होने और कमजोर स्क्रिप्ट के कारण दर्शकों की रुचि घटने लगी है। अब ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के साथ तुलसी की वापसी हो रही है, जिससे पुराने दर्शकों की भावनाएं फिर से जुड़ रही हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
कब और कहां देख सकेंगे
एकता कपूर का यह आइकॉनिक शो 29 जुलाई से स्टार प्लस पर रात 10:30 बजे से प्रसारित होगा। इस बार भी स्मृति ईरानी ‘तुलसी’ और अमर उपाध्याय ‘मिहिर’ के किरदार में वापसी कर रहे हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बाकी पुराने किरदारों में कौन-कौन दिखाई देगा।
पुरानी यादें फिर होंगी ताजा
शो के प्रोमो पर एक फैन ने लिखा, “कुछ यादें हर एक चीज से परे होती हैं। इस शो ने एक लेगेसी क्रिएट की थी और इससे जुड़ी कितनी बचपन की यादें हैं।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “स्मृति ईरानी ने ये साबित कर दिया कि करियर में कोई बाउंड्री नहीं होती।” दर्शकों का यह उत्साह बताता है कि यह शो न सिर्फ पुराने जमाने की यादें वापस लाने वाला है, बल्कि वर्तमान टीवी परिदृश्य में भी बड़ा बदलाव ला सकता है।
‘अनुपमा’ की TRP और पॉपुलैरिटी पर पड़ेगा असर
अब सवाल उठ रहा है कि क्या ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ की वापसी से ‘अनुपमा’ की TRP और पॉपुलैरिटी पर असर पड़ेगा? क्या तुलसी की दोबारा एंट्री अनुपमा के युग का अंत साबित होगी? ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन इतना तय है कि टीवी की दुनिया में एक नया महायुद्ध शुरू हो चुका है – ‘अनुपमा’ बनाम ‘तुलसी’!
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV