Side Effects of Nail Paints: क्या हर समय नेल पॉलिश लगाए रखना सही है? जानिए नाखूनों की सेहत पर इसका असर
भले ही लंबे और नेल पॉलिश लगे नाखून देखने में आकर्षक लगते हैं, पर लगातार इनका इस्तेमाल आपके नाखूनों को कमजोर बना सकता है। आइए जानते हैं कि किस तरह की नेल पॉलिश होती हैं और कैसे इनका असर आपके नाखूनों पर पड़ता है।
Side Effects of Nail Paints: नेल पॉलिश के रंग-बिरंगे और ग्लॉसी शेड्स नाखूनों की खूबसूरती को बढ़ा जरूर देते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इनका आपकी नेल हेल्थ पर क्या असर होता है? भले ही लंबे और नेल पॉलिश लगे नाखून देखने में आकर्षक लगते हैं, पर लगातार इनका इस्तेमाल आपके नाखूनों को कमजोर बना सकता है। आइए जानते हैं कि किस तरह की नेल पॉलिश होती हैं और कैसे इनका असर आपके नाखूनों पर पड़ता है।
पढ़े : Feet Care Monsoon: मानसून में पैरों का रखें खास ख्याल, फंगल इंफेक्शन से बचने के 5 असरदार उपाय
नेल पॉलिश के प्रकार
ट्रेडिशनल नेल पॉलिश
यह सबसे आम नेल पॉलिश होती है जिसे घर पर ही कई कोट्स में लगाया और सुखाया जाता है। इसे हटाने के लिए एसीटोन युक्त नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल किया जाता है।
जेल नेल पॉलिश
यह पॉलिश आमतौर पर सलून में की जाती है, जिसे सुखाने के लिए यूवी या एलईडी लाइट्स का प्रयोग होता है। यह लंबे समय तक टिकी रहती है।
पाउडर डिप नेल पॉलिश
इसमें नाखूनों पर ग्लू जैसा बॉन्डिंग एजेंट लगाया जाता है, फिर एक्रेलिक पाउडर में डुबोया जाता है। यह पॉलिश हार्ड और टिकाऊ होती है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
लगातार नेल पॉलिश लगाना क्यों हो सकता है हानिकारक
नाखूनों को ड्राय और कमजोर बनाता है: रिमूवर में मौजूद केमिकल्स नाखूनों को ड्राय कर देते हैं जिससे वे टूटने लगते हैं।
बैक्टीरिया का खतरा: कमजोर और क्रैक हुए नाखून बैक्टीरियल इंफेक्शन के शिकार हो सकते हैं।
यूवी एक्सपोजर का खतरा: जेल पॉलिश को सुखाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली यूवी लाइट्स स्किन कैंसर और समय से पहले झुर्रियों का कारण बन सकती हैं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
कैसे रखें नेल हेल्थ का ध्यान
- लंबे समय तक नेल पॉलिश न रखें, खासकर बिना ब्रेक लिए।
- जेल या डिप पॉलिश खुद से न निकालें। हमेशा प्रोफेशनल से हटवाएं।
- ऐसे सलून चुनें जो एलईडी लाइट का इस्तेमाल करते हों।
- नेल पॉलिश का इस्तेमाल खास मौकों तक सीमित रखें।
- हर कुछ हफ्तों में नाखूनों को “नेल पॉलिश फ्री” ब्रेक जरूर दें।
- कम केमिकल और टॉक्सिन-फ्री पॉलिश का ही इस्तेमाल करें।
- जेल पॉलिश लगवाते समय हाथों पर सनस्क्रीन लगाना न भूलें।
नेल पॉलिश से खूबसूरती बढ़ती है, लेकिन नाखूनों की सेहत उससे भी ज्यादा जरूरी है। अगर आप सही सावधानियां बरतें और नाखूनों को समय-समय पर ब्रेक दें, तो आप बिना किसी नुकसान के खूबसूरत और हेल्दी नाखून पा सकती हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV