Naresh Meena Bail News: 8 महीने बाद जेल से बाहर आएंगे नरेश मीणा, SDM को थप्पड़ मारने के मामले में हाईकोर्ट से मिली जमानत
Naresh Meena Bail News: राजस्थान की राजनीति में हलचल मचाने वाले समरावता थप्पड़ कांड में बड़ा मोड़ आया है। देवली-उनियारा उपचुनाव के दौरान SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मारने और उसके बाद भड़की हिंसा में आरोपी निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को आखिरकार राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है।
Naresh Meena Bail News: राजस्थान की राजनीति में हलचल मचाने वाले समरावता थप्पड़ कांड में बड़ा मोड़ आया है। देवली-उनियारा उपचुनाव के दौरान SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मारने और उसके बाद भड़की हिंसा में आरोपी निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को आखिरकार राजस्थान हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। कोर्ट ने उन्हें आगजनी और उपद्रव के मामले में जमानत दे दी है, जिसके बाद अब वे 8 महीने की जेल के बाद बाहर आने वाले हैं।
शुक्रवार को जस्टिस प्रवीर भटनागर की एकलपीठ ने नरेश मीणा की जमानत याचिका स्वीकार की। इससे पहले थप्पड़ कांड के मामले में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी थी, लेकिन नगरफोर्ट थाने में दर्ज FIR 167/24 के तहत दर्ज हिंसा और आगजनी के केस में यह जमानत अब मिली है।
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: 25 साल से परिक्रमा, अब गिरिराजजी को मिलेगी नई पहचान, सीएम भजनलाल का बड़ा ऐलान!
तीसरी बार में मिली राहत
नरेश मीणा की तरफ से एडवोकेट फतेहराम मीणा ने अदालत में जोरदार पैरवी की। यह तीसरी बार था जब नरेश मीणा ने जमानत याचिका दायर की थी। पुलिस इस केस में पहले ही चार्जशीट कोर्ट में पेश कर चुकी है। हाईकोर्ट के इस फैसले से नरेश मीणा के समर्थकों में राहत की लहर है।
क्या था पूरा मामला?
यह घटना 13 नवंबर 2024 की है जब देवली-उनियारा उपचुनाव के दिन टोंक जिले के समरावता गांव में मतदान के दौरान नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया था। मामला यहीं नहीं रुका—घटना के बाद मीणा समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया, वाहनों को आग के हवाले किया और नरेश को पुलिस हिरासत से छुड़ा लिया।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
अगले दिन हुई थी गिरफ्तारी
इस घटना के 24 घंटे के भीतर, 14 नवंबर को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया था। तब से वे न्यायिक हिरासत में थे। पुलिस ने इस हिंसा में 59 लोगों को आरोपी बनाया, जिनमें से 52 की कोर्ट में पेशी हो चुकी है।
अब जल्द आएंगे बाहर
थप्पड़ मारने के मामले में पहले ही जमानत मिलने के बाद अब आगजनी और हिंसा के केस में भी नरेश मीणा को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है, जिससे वह जल्द ही जेल से बाहर आ सकेंगे।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV