CM Bhagwant Mann on PM Modi: प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा पर सीएम भगवंत मान के सवाल, बोले क्या ऐसी यात्राओं से देश को फायदा हो रहा है?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में 2 जुलाई से 9 जुलाई तक पांच देशों की विदेश यात्रा कर लौटे हैं। इस दौरान उन्होंने घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा की और ब्राजील में ब्रिक्स सम्मेलन में भी भाग लिया। हालांकि, पीएम की इस यात्रा को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तीखे सवाल उठाए हैं।
CM Bhagwant Mann on PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में 2 जुलाई से 9 जुलाई तक पांच देशों की विदेश यात्रा कर लौटे हैं। इस दौरान उन्होंने घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा की और ब्राजील में ब्रिक्स सम्मेलन में भी भाग लिया। हालांकि, पीएम की इस यात्रा को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तीखे सवाल उठाए हैं।
पढ़े: SYL Canal Dispute: एसवाईएल नहर विवाद पर हरियाणा-पंजाब में बनी सहमति की शुरुआत
सीएम भगवंत मान का हमला
पंजाब विधानसभा में बोलते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा कि क्या हमें प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं है? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ऐसे देशों की यात्रा करते हैं, जिनका नाम भी अधिकतर लोग नहीं जानते। वहां उन्हें सर्वोच्च सम्मान दिया जाता है, जबकि उन देशों की आबादी इतनी कम है कि जितने लोग पंजाब में JCB मशीन देखने के लिए इकट्ठा हो जाते हैं।
विदेश नीति पर उठाए सवाल
मान ने कहा कि जब पाकिस्तान के साथ भारत का युद्ध हुआ था, तब किसी भी देश ने भारत का खुलकर समर्थन नहीं किया। ऐसे में इन विदेश यात्राओं से क्या लाभ हो रहा है, यह सवाल उठना लाजमी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हवाई जहाज में बैठकर पूछते हैं कि नीचे कौन सा देश है और वहीं जहाज उतार देते हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
पाकिस्तान यात्रा और सरदारों पर टिप्पणी
सीएम मान ने पीएम मोदी की 2015 की पाकिस्तान यात्रा पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि यह एक ‘सप्राइज वीजिट’ थी, लेकिन जब कोई सरदार पाकिस्तान जाए तो उसे गद्दार कह दिया जाता है। उन्होंने तंज कसा कि देशभक्ति पर सवाल उठाने से पहले यह समझना चाहिए कि सिखों ने देश की आजादी में कुर्बानियां दी हैं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
पंजाबी फिल्म विवाद पर बयान
दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 को लेकर छिड़े विवाद पर भी भगवंत मान ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में भी पंजाबी बोली जाती है और वहां की एक कलाकार ने इस फिल्म में काम किया है। अब फिल्म के रिलीज से पहले सवाल उठाए जा रहे हैं, जो अनुचित है।
अंत में तीखा तंज
सीएम मान ने कहा कि सरकार दावा करती है कि पीएम ने रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवा दिया, लेकिन पंजाब-हरियाणा के बीच का पानी विवाद नहीं सुलझा सकते। उन्होंने कहा, “हमें देशभक्ति का सर्टिफिकेट मत दो, हम वो लोग हैं जिन्होंने देश को कुर्बानी देकर आज़ाद करवाया है।”
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest sport Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV