Up Minister Threat News: यूपी के मंत्री ओपी राजभर को जान से मारने की धमकी, सुभासपा ने मांगी Z+ सुरक्षा
सुहेलदेव भारतीय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को एक बार फिर धमकी मिली है। राजभर को यह धमकी फेसबुक पोस्ट के जरिए दी गई है, जिसमें उन्हें जान से मारने की बात कही गई है। पार्टी ने ओपी राजभर को जेड प्लस की सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है।
Up Minister Threat News: यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी ‘करणी सेना बलिया’ नाम के एक फेसबुक पेज से दी गई है, जिसके बाद उनकी पार्टी ने राजभर के लिए Z+ सुरक्षा की मांग की है. सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण राजभर ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखने की बात कही है.
क्या है मामला?
धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. अरुण राजभर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी राजीव कृष्ण से इस मामले पर फौरन ध्यान देने और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
कौन दे रहा है धमकी?
अरुण राजभर के मुताबिक, ‘करणी सेना बलिया’ फेसबुक पेज को कमलेश सिंह नाम का व्यक्ति चलाता है. इसी पेज पर ओमप्रकाश राजभर को सीधे गोली मारने की धमकी दी गई है. धमकी में साफ लिखा है, “ओमप्रकाश राजभर को गोली मार दूंगा.” अरुण राजभर ने इस धमकी को बहुत गंभीर बताया है. उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर गरीब, वंचित और पिछड़े लोगों की आवाज उठाते हैं, और उनकी बढ़ती लोकप्रियता कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रही है, इसी वजह से उन्हें बार-बार ऐसी धमकियां मिल रही हैं.
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
कानून-व्यवस्था पर सवाल
इस घटना के बाद यूपी की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं. अरुण राजभर ने कहा कि एक तरफ यूपी सरकार कानून -व्यवस्था को मजबूत बनाने का दावा करती है, वहीं दूसरी ओर खुलेआम सोशल मीडिया पर एक मंत्री को जान से मारने की धमकी दी जा रही है. उन्होंने इसे सीधे तौर पर प्रशासन के लिए चुनौती बताया.
पार्टी की अगली तैयारी
सुभासपा ने इस मामले में बलिया के रसड़ा थाने और लखनऊ के हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी कर ली है. पार्टी की मांग है कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो.
यह पहली बार नहीं है जब ओमप्रकाश राजभर को धमकी मिली है. इससे पहले भी उन्हें कई बार धमकी भरे मैसेज और खत मिल चुके हैं. इसी को देखते हुए सुभासपा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से ओपी राजभर को Z+ सुरक्षा देने की मांग की है. अरुण राजभर ने साफ कहा कि अगर इस मामले पर फौरन ध्यान नहीं दिया गया तो कोई अनहोनी हो सकती है.
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV