बिजनौर। जनपद के रहने वाले तीन युवकों को हरियाणा के गुरुग्राम में रेलवे लाइन पर सेल्फी लेना बहुत महंगा पडा गया। सेल्फी लेते समय ट्रेन की चपेट में आने के कारण तीनों युवकों की मौत हो गयी। युवकों की मौत होने की खबर के बाद उनके घरों में कोहराम मचा हुआ है। परिजन युवकों में दो युवक एक ही गांव व तीसरा पास के गांव का था।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के नहटौर थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर के रहने वाले फैजान, आदिल और पास के गांव मुस्सेपुर निवासी सुहैद (21) आपस में दोस्त थे। ये तीनों दोस्त काम धंधे के सिलसिले में गुरुग्राम गये थे, जहां वे पेंटिंग का काम करते थे और एक साथ रहते थे। दो दिन पूर्व छुट्टी होने के कारण फैजान, आदिल व सुहैद घूमने के लिए ग्रुरुग्राम रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां से घूमते हुए रेलवे लाइन के साथ-साथ चलने लगे।
यह भी पढेंःमुख्य सचिव ने सी.एम.एस. गोमती नगर शाखा में किया रोबॉटिक्स लैब का उद्घाटन
बताया गया है कि इसी बीच तीनों ने रेलवे लाइन के बीच खड़े होकर मोबाइल फोन से सेल्फी लेने का विचार आया। उन्होने दूसरे दिशा से आ रही ट्रेन के सामने सेल्फी लेकर वीडियो बनाना शुरु कर दिया। फैजान, आदिल व सुहैद ने दोस्तों को वीडियों में अपना स्टंट दिखाने के चक्कर में ट्रेन के पास आ जान पर भी रेलवे लाइन से नहीं हटे और चलती ट्रेन के बिल्कुल करीब से सेल्फी लेने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आ गये और तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी।
गुरुग्राम रेलवे पुलिस ने घटनास्थल में मिले तीनों के फोन में सेव नंबरों पर बात करके उनकी पहचान की और परिजनों का पता लगाकर हादसे के जानकारी दी। शवों को पोस्टमार्टम कराने के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने शवों का गांव उन्हें खाक़-ए-सपुर्द किया।