Iqra Hasan News: मैं इस ऑफिस का मालिक, गेट आउट…सांसद इकरा हसन को एडीएम ने दिखाया बाहर का रास्ता, मचा बवाल
सहारनपुर में कैराना सांसद इकरा हसन ने एडीएम संतोष बहादुर सिंह पर 'गेट आउट' कहने और अपमानजनक व्यवहार का आरोप लगाया. एडीएम ने आरोपों को निराधार बताया. कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए.
Iqra Hasan News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने अपर जिलाधिकारी (ADM) संतोष बहादुर सिंह पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है. सांसद का दावा है कि ADM ने उन्हें अपने दफ्तर से ‘गेट आउट’ कहकर बाहर निकाल दिया. यह घटना 1 जुलाई की है, जिसके बाद से प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया है और प्रशासनिक गलियारों में भी हड़कंप मचा है.
पढ़ें : रील्स से जेल तक! ये हैं वो लड़कियां जो अश्लील कंटेंट से कमाती थीं हजारों, अब पुलिस गिरफ्त में!
क्या है पूरा मामला?
सांसद इकरा हसन ने मंडलायुक्त को भेजी अपनी शिकायत में बताया कि वह छुटमलपुर नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन के साथ कुछ समस्याओं को लेकर ADM संतोष बहादुर सिंह से मिलने उनके दफ्तर पहुंची थीं. इकरा हसन के मुताबिक, दोपहर 1 बजे ADM लंच के लिए जा चुके थे और उन्हें बाद में आने को कहा गया. लेकिन, मामले की गंभीरता देखते हुए वह दोपहर 3 बजे नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ खुद ADM दफ्तर पहुंच गई.
सांसद का आरोप है कि काफी इंतजार के बाद ADM दफ्तर पहुंचे और मुलाकात के दौरान उनका रवैया बेहद अहंकारी था. इकरा हसन के अनुसार, ADM ने नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन को डांटा और जब उन्होंने शालीनता से बात करने की कोशिश की, तो ADM और भड़क गए. सांसद का दावा है कि ADM ने खुद को ‘ऑफिस का मालिक’ बताते हुए उनसे ‘गेट आउट’ कहकर दफ्तर से बाहर निकलने को कह दिया.
सांसद ने लगाए गंभीर आरोप, दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
इकरा हसन ने अपने शिकायती पत्र में इस व्यवहार को बेहद अपमानजनक बताया है. उन्होंने कहा कि यह न केवल एक महिला सांसद बल्कि एक महिला नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रति भी ADM की छोटी सोच को दर्शाता है. उन्होंने इसे उत्तर प्रदेश शासकीय कर्मचारी आचरण नियमावली का खुला उल्लंघन बताते हुए ADM के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है. सांसद ने यहां तक चेतावनी दी है कि वह इस मामले को लोकसभा विशेषाधिकार समिति में भी ले जाएगा.
मामले की गंभीरता को देखते हुए, मंडलायुक्त ने तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं और जिलाधिकारी सहारनपुर को इस पर रिपोर्ट पेश करने को कहा है. यह घटना अब प्रशासनिक और राजनीतिक हल्कों में गरमागरम बहस का मुद्दा बनी हुई है.
ताज़ा अपडेट पढ़ें: Newswatchindia.com : हिंदी समाचार , टुडे हिंदी समाचार, ब्रेकिंग
ADM संतोष बहादुर सिंह की सफाई
वहीं, दूसरी ओर, ADM संतोष बहादुर सिंह ने सांसद के लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि घटना के समय वह फील्ड पर थे और सूचना मिलते ही तुरंत अपने दफ्तर पहुंचे. उनका दावा है कि उन्होंने सांसद को सम्मानपूर्वक अपने दफ्तर में बुलाया और उन्हें किसी भी तरह से अपमानित नहीं किया. ‘गेट आउट’ शब्द के इस्तेमाल पर ADM ने इसे ‘टंग ऑफ स्लिप’ (जुबान फिसलना) बताया है.
ADM ने आगे कहा कि सांसद ने उनसे फोन न उठाने का कारण पूछा था, जिस पर उन्होंने स्पष्ट किया कि वह मीटिंग में थे और फिर फील्ड में निकल गए थे, इसलिए फोन वाइब्रेशन पर होने के कारण कॉल अटेंड नहीं कर पाए. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने सांसद से लिखित में शिकायत देने को कहा था, जिसकी वह जांच करवा सकते थे. ADM ने खुद को ‘जनसेवक’ बताते हुए कहा कि वह अपने दायित्वों के प्रति पूरी तरह जागरूक हैं और जनप्रतिनिधियों का हमेशा सम्मान करते हैं.
अब देखना यह होगा कि इस पूरे मामले की जांच रिपोर्ट क्या कहती है और क्या इससे प्रशासन और सियासत के बीच के रिश्तों में कोई नया मोड़ आता है?
नवीनतम भी नया अपडेट उत्तर प्रदेश समाचार , उत्तराखंड की ताज़ा ख़बरें
हमें फॉलो करें: हिंदी समाचार , ब्रेकिंग हिंदी न्यूज लाइव में सबसे पहले पढ़ें न्यूज वॉच इंडिया । सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज़ वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पढ़ें बॉलीवुड , लाइफस्टाइल , न्यूज़ और नवीनतम एसओपीआरटी हिंदी समाचार , से जुड़े लिंक ख़बरें हमारा ऐप डाउनलोड करें । यूट्यूब नेशनल । व्हाट्सएप चैनल । फेसबुक । इंस्टाग्राम । व्हाट्सएप चैनल । ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी लाइफस्टाइल , न्यूज और नवीनतम soprt हिंदी समाचार , से जुड़ी खबरें हमारा Aopp डाउनलोड करें । यूट्यूब नेशनल । व्हाट्सएप चैनल । फेसबुक । इंस्टाग्राम । व्हाट्सएप चैनल । ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी