Bihar Flood: बिहार में बाढ़ का कहर! गंगा-कोसी समेत 6 नदियां उफान पर, कई जिलों में मंडराया खतरा
बिहार में मानसून की बारिश और नेपाल-झारखंड से छोड़े गए पानी ने नदियों को उफान पर ला दिया है। गंगा, कोसी, गंडक, बागमती, फल्गू समेत छह प्रमुख नदियां खतरे के निशान के करीब या उससे ऊपर बह रही हैं। पटना के गांधी घाट पर गंगा नदी गुरुवार को लाल निशान को पार कर चुकी है, जिससे राजधानी और आसपास के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।
Bihar Flood: बिहार में इन दिनों बाढ़ की आहट ने लोगों की नींद उड़ा दी है! गंगा, कोसी, घाघरा समेत राज्य की छह प्रमुख नदियां जबरदस्त उफान पर हैं, जिसने कई जिलों में चिंता बढ़ा दी है। लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं।
पढ़े : मानसून के साथ मौत की दस्तक, बिहार में वज्रपात का कहर, 24 घंटे में 19 मौतें
पटना में गंगा डरा रही है
राजधानी पटना में गंगा नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। गांधी घाट और हाथीदह में गंगा खतरे के निशान को पार कर चुकी है। पटना के दीघाघाट पर भी जलस्तर खतरे के बेहद करीब पहुंच गया है। गांधी घाट पर गंगा 48.60 सेमी के खतरे के निशान को पार करते हुए 48.95 सेमी पर बह रही है। भागलपुर और बक्सर में भी गंगा का जलस्तर डेंजर लेवल के करीब है। पटना और अरवल में पुनपुन नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
खगड़िया, मुजफ्फरपुर और सुपौल में भी हाई अलर्ट
कुशीनगर में गंडक नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है, हालांकि इसमें थोड़ी कमी की संभावना है। खगड़िया में बूढ़ी गंडक नदी भी खतरे के निशान से नीचे बह रही थी, लेकिन अब इसमें बढ़ोतरी की संभावना है। मुजफ्फरपुर में बागमती और सुपौल में कोसी नदी भी उफान पर हैं, जिससे इन इलाकों में भी बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
समस्तीपुर और गया में भी गहराया संकट
बिहार के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। गयाजी के भुइंया बिगहा में दर्जनों घरों में पानी घुस गया है, जिससे लोग बेहाल हैं। समस्तीपुर के मोहनपुर प्रखंड से गुजरने वाली गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। गंगा यहां खतरे के निशान के बेहद करीब है और पानी निचले इलाकों में फैलने लगा है, जिससे संकट और गहरा गया है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
पटना में बाढ़ से निपटने की तैयारी
पटना में भी बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। 119 ऊंचे स्थानों की पहचान की गई है और आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए 245 नाविकों से करार किया गया है। इसका मतलब है कि जरूरत पड़ने पर नाव, नाविक और गोताखोर तुरंत उपलब्ध हो सकेंगे। इसके अलावा, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें गंगा घाटों पर मुस्तैद हैं। दानापुर के दियारा के साथ-साथ फतुहा, धनरुआ, पुनपुन और मनेर जैसे इलाकों में भी लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
बाढ़ के इस खतरे से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है, लेकिन नदियों का बढ़ता जलस्तर लगातार चिंता का विषय बना हुआ है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV