Conversion Case in Bhadohi: समझा हिंदू, निकली मुस्लिम, जानें भदोही के धर्म परिवर्तन की अनोखी कहानी
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने कथित तौर पर ‘छांगुर’ नामक व्यक्ति पर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मानसिक दबाव बनाने और बेटियों को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। यह मामला धार्मिक स्वतंत्रता और जबरन धर्म परिवर्तन से जुड़े गंभीर सवाल खड़े करता है।
Conversion Case in Bhadohi: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने कथित तौर पर ‘छांगुर’ नामक व्यक्ति पर इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मानसिक दबाव बनाने और बेटियों को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। यह मामला धार्मिक स्वतंत्रता और जबरन धर्म परिवर्तन से जुड़े गंभीर सवाल खड़े करता है।
आरोपी ‘छांगुर’ पर पहले से हैं धर्मांतरण के आरोप
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बलरामपुर निवासी जमालुद्दीन उर्फ ‘छांगुर’ पर कई समुदायों के लोगों को निशाना बनाकर जबरन धर्म परिवर्तन कराने के आरोप हैं। उसे उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने जुलाई माह की शुरुआत में गिरफ्तार किया था।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
पीड़ित ज्योतिर्गमय राय की शिकायत
भदोही निवासी ज्योतिर्गमय राय (35) ने दावा किया है कि ‘छांगुर’ ने उनका ब्रेनवॉश किया और इस्लाम धर्म स्वीकारने के लिए उन पर दबाव डाला। उन्होंने आरोप लगाया कि जब उन्होंने धर्म परिवर्तन से इनकार किया, तो ‘छांगुर’ ने उनकी दो बेटियों की गर्दन पर चाकू रखकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
राय ने यह शिकायत वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया को मंगलवार को प्रार्थना पत्र देकर की। इसके बाद भदोही पुलिस की एक टीम राय को लेकर लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र पहुंची, जहां यह घटनाक्रम हुआ था।
पत्नी की पहचान और विवाद की शुरुआत
राय ने दावा किया कि उन्होंने आर्य समाज मंदिर में ‘इशिता’ नामक महिला से शादी की थी, लेकिन बाद में पता चला कि उसका असली नाम आफरीन है और वह मुस्लिम परिवार से है। वर्ष 2019 में उनकी पहली बेटी का जन्म हुआ, जिसका नाम राय ने ‘कुंडल’ और आफरीन ने ‘अलीशा’ रखा। 2024 में दूसरी बेटी का जन्म हुआ, जिसे आफरीन ने ‘अफ्शा’ और राय ने ‘राधा’ नाम दिया।
इसके बाद आफरीन के मायके वालों ने राय के धर्म पर आपत्ति जताई और उस पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव डालना शुरू कर दिया।
नवीनतम भी नया अपडेट उत्तर प्रदेश समाचार , उत्तराखंड की ताज़ा ख़बरें
लखनऊ में बेटी के अपहरण और धमकी का आरोप
राय का कहना है कि नवंबर 2024 में आफरीन बेटियों को लेकर लखनऊ चली गईं। जब दिसंबर में राय उन्हें वापस लाने गया, तो आफरीन के परिवार और ‘छांगुर’ ने उस पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाया। जनवरी में ‘छांगुर’ ने कथित रूप से बेटियों को चाकू की नोंक पर लेकर राय को धमकी दी।
न्यायालय में याचिका और पुलिस जांच
राय ने अप्रैल 2025 में भदोही लौटने के बाद अपनी बेटियों के संरक्षण हेतु उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पूरे मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित कर दी गई है, जो तथ्यों की पुष्टि कर उचित कार्रवाई करेगी।
हमें फॉलो करें: हिंदी समाचार , ब्रेकिंग हिंदी न्यूज लाइव में सबसे पहले पढ़ें न्यूज वॉच इंडिया । सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज़ वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पढ़ें बॉलीवुड , लाइफस्टाइल , न्यूज़ और नवीनतम एसओपीआरटी हिंदी समाचार , से जुड़े लिंक ख़बरें हमारा ऐप डाउनलोड करें । यूट्यूब नेशनल । व्हाट्सएप चैनल । फेसबुक । इंस्टाग्राम । व्हाट्सएप चैनल । ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी लाइफस्टाइल , न्यूज और नवीनतम soprt हिंदी समाचार , से जुड़ी खबरें हमारा Aopp डाउनलोड करें । यूट्यूब नेशनल । व्हाट्सएप चैनल । फेसबुक । इंस्टाग्राम । व्हाट्सएप चैनल । ट्विटर । NEWSWATCHINDIA 24×7 लाइव टीवी