CM Nayab Singh Saini: हरियाणा में बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कार्रवाई को लेकर सियासी संग्राम, ममता बनर्जी और नायब सैनी आमने-सामने
हरियाणा के गुरुग्राम में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ चल रहे अभियान पर अब सियासी घमासान तेज हो गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कड़ा पलटवार किया है। दोनों नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग जारी है।
CM Nayab Singh Saini: हरियाणा के गुरुग्राम में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ चल रहे अभियान पर अब सियासी घमासान तेज हो गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कड़ा पलटवार किया है। दोनों नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग जारी है।
ममता बनर्जी का आरोप
ममता बनर्जी ने दो दिन पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा था कि हरियाणा के गुरुग्राम में पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों से आए बंगाली भाषी लोगों को हिरासत में लिया जा रहा है और उनके साथ दुर्व्यवहार की खबरें मिल रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल पुलिस को भी इस संबंध में सूचनाएं मिली हैं और कुछ मामलों में दस्तावेजों की प्रतियां भी उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने राजस्थान सहित अन्य राज्यों में भी ऐसी घटनाओं की ओर इशारा किया।
हरियाणा की तमाम बड़ी खबरें LIVE देंखे
नायब सिंह सैनी का पलटवार
इस बयान के जवाब में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर लिखा कि, “हरियाणा में बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्हें जल्द से जल्द प्रदेश से बाहर निकाला जा रहा है। ममता बनर्जी का ऐसे लोगों के प्रति सहानुभूति दिखाना दुर्भाग्यपूर्ण और राष्ट्रीय हितों के खिलाफ है।”
उन्होंने आगे कहा कि तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति के चलते देश की सुरक्षा से समझौता किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। हरियाणा सरकार देश की एकता, संप्रभुता और संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
अब तक 200 बांग्लादेशी पकड़े जा चुके
हरियाणा सरकार के निर्देश पर प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान और धरपकड़ का अभियान चल रहा है। पिछले छह महीनों में लगभग 200 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा जा चुका है। इन्हें दिल्ली के शरणार्थी केंद्रों में भेजा गया है, जहां केंद्र सरकार की एजेंसियां उनकी जांच-पड़ताल और निर्वासन की प्रक्रिया पूरी कर रही हैं।
Latest News Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
हालिया कार्रवाई में 8 घुसपैठिए हिरासत में
गुरुग्राम पुलिस ने पिछले शुक्रवार को आठ बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया। उनके पास से भारतीय और बांग्लादेशी पहचान पत्र मिले हैं। पुलिस ने बताया कि यह अभियान खासकर घरेलू कामगारों, झुग्गी-झोपड़ी निवासियों, किरायेदारों और निर्माण स्थलों पर केंद्रित है।
इस पूरे घटनाक्रम ने राष्ट्रीय सुरक्षा और क्षेत्रीय राजनीति को एक बार फिर आमने-सामने लाकर खड़ा कर दिया है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch india पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter। NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest Sports Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV